जबलपुर के हवाई यात्रियों को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। इसके पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस ने दिल्ली, हैदराबाद और पुणे के लिए हवाई सेवा बंद की थी। वहीं अब एलाइंस एयर कंपनी ने भी जोरदार झटका दिया हैं। एलाइस कंपनी ने जबलपुर से इंदौर रूट पर जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया है। लेकिन इसके बदले एलाइंस एयर 28 मार्च से सप्ताह में 3 दिन जबलपुर से हैदराबाद की सेवा शुरू करेगा।
एलाइंस एयर कंपनी में जबलपुर से इंदौर उड़ान को अपने से दूर से हटा लिया है। वहीं जिन हवाई यात्रियों ने आने वाले दिनों में जबलपुर से इंदौर के बीच टिकट बुक कराई है। उन्हें भी वापस किया जा रहा है। वहीं इस मामले में डुमना एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर वीके सूरी का कहना है जबलपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट को बंद किया गया है। लेकिन उसकी जगह एलाइंस एयर 28 मार्च से हैदराबाद की उड़ान प्रारंभ करेगा।
वहीं जबलपुर के यात्रियों को लंबे समय से उम्मीद थी जबलपुर से गोवा के बीच फ्लाइट शुरू की जाएगी। लेकिन अभी तक इस उड़ान पर विचार नहीं किया गया है। गौरतलब है हाल ही में स्पाइसजेट एलाइंस की जबलपुर-इंदौर उड़ान बंद होने से पहले स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जबलपुर से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को बंद कर दिया था।
जिसके बाद यात्रियों की परेशानियां अचानक बढ़ गई थी। जिसको लेकर सांसद राकेश सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस के सीएमडी अजय सिंह से मुलाकात की थी। जिन्होंने भरोसा दिया था कि जबलपुर से जल्द ही बंद उड़ानों को दोबारा शुरू किया जाएगा।