Moto G75
अगर आप नया फोन लेने वाले है तो अब पेश हो चुका है एक न्यू फोन जिसका नाम है Moto G75 5G Smartphone यह फोन शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ साथ बिंदास लुक में मौजूद है. वहीं अगर आप शौक रखते है वीडियो लेना का और फोटो क्लिक करने का तो यह फोन वीडियो के लिए और फोटो के लिए रहता है एकदम बेस्ट.
इसके अलावा इस Moto G75 5G Smartphone में अपको धाकड़ बैटरी मिलेगी. इसके अलावा इस फोन का Andorid सिस्टम भी लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होगा. साथ ही साथ प्रोसेसर भी हैवी दिया जाने वाला है इसका जिस से अच्छी पावर आपको मिलेगी हेवी गेम खेलने की. और क्या कुछ इसके अंदर खास होगा आइए जान लीजिए.
इतने में उपलब्ध
अगर सबसे पहले इस फोन में कीमत की जानकारी दें तो इसकी कीमत आपको बजट में पड़ेगी. यह मोटो जी75 5जी स्मार्टफोन आपको अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ अलग अलग कीमत में मिलेगा. इसमें आपको चारकोल ग्रे, एक्वा ब्लू और सक्युलेंट ग्रीन कलर ऑप्शन दिया जा रहा है. कीमत इसकी आपको शुरू मिलेगी लगभग 27,915 रुपये से.
डिस्पले की जानकारी
मोटोरोला का यह 5G स्मार्टफोन यानी Moto G75 5G में अपको डिस्प्ले फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में मिलेगी. जो 6.78-इंच FHD+ 120Hz LCD स्क्रीन की होगी. वही इसके प्रोसेसर की डिटेल्स दें तो यह फोन आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर के साथ दिया जाने वाला है. जबकि इसके इंटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें आपको 8 जीबी रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज मौजूद मिलेगा. साथ ही बता दें मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफाइड के साथ ही फोन IP68 सर्टिफाइड पर आधारित होगा.
कैमरा की डिटेल्स
फोन में अपको बेहतरीन OIS के साथ कैमरे दिए जा रहा है. पहला कैमरा इसका आपको बैक की साइड 50MP Sony LYT-600 सेंसर के साथ मौजूद मिलेगा. इसका दूसरा कैमरा आपको 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ दिया जाने वाला है जो आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बेस्ट वीडियो और फोटो देगा. जबकि इसके फ्रंट में आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है. जबकि इस फोन के सिस्टम की जानकारी दें तो इसका सिस्टम Android 14 काम करेगा. साथ ही बता दें इसमें मोटोरोला 5 साल का ओएस अपग्रेड और छह साल का सुरक्षा अपडेट फ्री मिलेगा.
बैटरी की जानकारी
इसमें तगड़ी बैटरी मिलेगी जो सुपर फास्ट चार्जर के साथ है. यह बैटरी आपको 30W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ साथ 5000mAh की दमदार बैटरी के रूप में मिलेगी, जो 25 मिनट में 50% तक चार्ज होगी आराम से.