Top 5 Electric Scooter
Indian Auto Market के अंदर लगातार दिन प्रतिदिन स्कूटर की डिमांड बढ़ती हुई देखी जा रही है वो भी पेट्रोल वाले स्कूटर के नहीं, बल्कि Electric Scooter की. हर कोई अब अपने लिए ऐसे स्कूटर की तलाश कर रहा है जिसमें रेंज ज्यादा प्रदान हो. वैसे तो भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जो एक से बढ़कर एक है. रेंज के मामले में भी और सभी फंक्शन के मामले में भी आपको मौजूदा समय में अच्छे अच्छे स्कूटर ऑटो बाजार में मिल जायेंगे.
तो अगर आप भी कोई अच्छी रेंज के साथ गुड लुक और बेहतरीन एडवांस फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लानिंग में है तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे स्कूटर जो टॉप लिस्ट में शामिल है. टॉप 5 की लिस्ट में यह स्कूटर इलेक्ट्रिक वर्जन में आते है. आइए जानते है पूरी लिस्ट स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से.
EOX E2 Electric Scooter
अगर आप बेस्ट फीचर और बेस्ट लंबी रेंज वाला स्कूटर लेना चाहते है तो इस लिस्ट में पहला स्कूटर है EOX E2 EV स्कूटर. यह स्कूटर खास खासियत के साथ आधुनिक फंक्शन में अपको मिलेगा. साथ ही साथ इसके अंदर अपको पावरफुल मोटर भी दी जा रही है जो आपको अच्छी पावर देगी लंबी रेंज कवर करने के लिए. केवल और केवल इस स्कूटर की बैटरी को अपको महज 3 से 4 घंटे में चार्ज करना होगा जिसके बाद इसकी बैटरी फूल चार्ज हो जाएगी. कीमत के मामले में यह स्कूटर ₹51,999 का पड़ेगा, जिसकी रेंज होगी 80 किमी प्रति चार्ज होने पर और टॉप स्पीड रहेगी 25 किमी/घंटा तक.
Vido V1 Pro Electric Scooter
अगला स्कूटर है Vido V1 Pro Electric Scooter यह स्कूटर भी आपको खास फीचर के साथ मिल रहा है. अगर आप डेली कही जाते है तो आपके रोजमर्रा के कामों के लिए यह स्कूटर एक धांसू और टिकाऊ और भरोसेमंद स्कूटर है.
Ola S1 Pro Electric Scooter
अगला स्कूटर है ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर. इसमें आपको
तगड़ी वाली पावरफुल 11kW की मोटर दी जा रही है. जो 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड आपको आराम से देगी. इसको आप फुल चार्ज करने के बाद इस से 195 किमी तक की रेंज ले सकते है.
Bajaj Chetak Scooter
अगला स्कूटर है बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर.इसमें आपको लगभग 127 किलोमीटर की रेंज प्रदान होती है और 73 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड आपको यह स्कूटर आराम से देता है. इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर और TFT स्क्रीन दी जाने वाली है.
Green Udaan Electric Scooter
ग्रीन उड़ान इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बेस्ट रेंज देने के लिए सक्षम है जो टॉप 5 की लिस्ट में शुमार है. ग्रीन उड़ान EV खास सुविधा और बजट के साथ रहने वाला स्कूटर है. इसमें आपको 250W मोटर दिया जाता है.