कंपनी ने अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है.इस न्यू फोन में आपको मिल रहा है 55MP का कैमरा साथ ही 5000mAh की बैटरी मिल जाती है. फोन में डूअल कैमरा सेटअप आपको मिलता है जिसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है. जानिए इस फोन के दूसरे फीचर्स के बारें में.
कंपनी ने A-सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को किया है लॉन्च जिसके बाद कोरियन कंपनी Samsung ने F-सीरीज का एक नया फोन भी लॉन्च किया है जो है Samsung Galaxy F14 5G बताया जा रहा है की इसके फीचर्स पहले लॉन्च हुए फोन Galaxy A14 और Galaxy M14 5G जैसे है. इन दोनों फोन में अगर कुछ अलग है तो वो है चार्जिंग स्पीड. इस फोन से 2 का सेंसर भी हटा लिया गया है.ये नया फोन आपको 3 कलर में उपलब्ध कराया जाएगा जो की है ग्रीन, ब्लैक और पर्पल. ये फोन आपको Flipkart और Samsung की वैबसाइट पर भी मिल जाएगा साथ् ही इसके लिए सेल 30 मार्च से शुरू की जाएगी.
Samsung Galaxy F14 5G 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रूपये की रखी गई है वहीं इसके दूसरे स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB के दाम 14,490 रूपये की रखी गई है. Samsung का ये न्यू 5G फोन Android 13 पर बेस्ड है जो One UI Core 5.1 पर चलता है. 15 हजार से कम के बजट में ये एक बेहद बेहतर फोन है.