Success Story
Success Story : सफलता किसी को यूं ही नहीं मिल जाती हर एक सफल व्यक्ति के पीछे कोई ना कोई एक कहानी छुपी होती है, और हर सफल इंसान के पीछे कई असफलताएं होती हैं ,कड़ी मेहनत करने के बाद भी कई बार असफलताएं पीछा नहीं छोड़ती, लेकिन जो इन असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ता है वही अपने जीवन में सक्सेसफुल इंसान बनता है।
ऐसी एक कहानी हम आपके लिए लेकर आए हैं शेयरचैट के फाउंडर अंकुश सचदेव की जिन्होंने जिन्होंने इतनी असफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी और सफलता के लिए प्रयास करते रहे ,आइये जानते हैं अंकुश सचदेवा के बारे में
Ankush Sachdeva
Ankush Sachdeva ने अपनी मेहनत और लगन से 17 बार असफल होने के बाद भी शेयरचैट जैसी इतनी बड़ी कंपनी बनाई जिसका आजकल विदेशों में भी बड़ा नाम है ,अंकुश सचदेवा शुरुआत में नौकरी करते थे लेकिन उन्हें नौकरी करना पसंद नहीं था ,वह कोई ना कोई बिजनेस करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने 17 बार प्रयास किया लेकिन वह अपने किसी भी स्टार्टअप में सक्सेस नहीं हो पाए इसके बाद उन्होंने 18वीं बार अपने दोस्तों भानु सिंह और फरीद एहसान के साथ मिलकर 2015 में शेयरचैट की स्थापना की जो आज कितनी सक्सेस है किसी को बताने की कोई आवश्यकता नहीं है .
कारोबारी लिस्ट में Ankush Sachdeva का नाम
17 बार असफल होने के बाद Ankush Sachdeva ने 18वीं बार यह बड़ा मुकाम हासिल किया है , 35 साल के कारोबारी की लिस्ट में अंकुश का नाम अब सबसे ऊपर दिखाई देता है, अंकुश की कंपनी अमेरिका और यूरोप सहित पूरे देश में फैली हुई है और गूगल प्ले स्टोर पर शेयरचैट के 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुके हैं शेयरचैट की सफलता का पता इसी से चलता है कि उनके 500 से ज्यादा मिलियन डाउनलोड्स है .
Ankush Sachdeva की कंपनी शेयरचैट क्या है
शेयरचैट एक भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट है जो की बेंगलुरु में है ,शेयरचैट की स्थापना Ankush Sachdeva और उनके दोस्तों भानु प्रताप सिंह और फरीद एहसान ने की थी इसकी स्थापना 8 जनवरी 2015 को की थी यह 15 से अधिक भारतीय भाषाओं में है और वर्तमान में इसके 350 मिलियन से ज्यादा उपयोग कर्ता हैं .
शेयरचैट एक छोटा सा वीडियो प्लेटफार्म है जो की टिकटोक की तरह है वहीं इसमें यूजर चैट रूम बनाकर भी बातचीत कर सकते हैं ,यह ऑनलाइन नए दोस्त बनाने और उनसे बातचीत करने के लिए एक इंटरफेस देता है, इसमें यूजर टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं तथा फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें ऑडियो चैट भी की जा सकती है।
शेयरचैट एक पॉप्युलर फीचर चैट रूम है जिसमें यूजर्स ट्विटर के तरह ही स्पेस बना सकते हैं ,जहां एक दूसरे से जुड़कर उनसे बातें की जा सकती हैं .