Toyota Hyryder आरामदायक इंटीरियर और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश, जानें कीमत और फीचर

Picsart 23 06 26 19 01 21 667

Toyota Hyryder

नई नई गाड़ियां आजकल लॉन्च होकर सबके दिलों पर छा रही है. अगर आप भी नई गाड़ी लेना चाहते है तो अब टोयोटा ने पेश की है अपनी एक स्टाइलिश और अमेजिंग लुक वाली बेहतरीन गाड़ी. इस गाड़ी का नाम है Toyota Hyryder Suv

यह एसयूवी स्टाइलिश लुक और आरामदायक इंटीरियर के साथ-साथ बेहतरीन और न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर और फंक्शन देगी. इसके अलावा इसका इंजन इतना सॉलिड है की इस से ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट होगा जो अच्छा मायलेज देने में सक्षम है. अगर आप इस Toyota Hyryder की खरीदारी करने वाले है तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 15 09 50 04 176

Toyota Hyryder में तगड़ा इंजन

इंजन की जानकारी भी आपके पूरे विस्तार से बता देते हैं. इस टोयोटा की गाड़ी में आपको शानदार दमदार धांसू इंजन अवेलेबल मिलेगा. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस न्यू Toyota Hyryder में अपको कई सारे तगड़े इंजन के विकल्प उपलब्ध मिलने वाले है, जिनमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों शामिल होंगे. दोनों इंजन आपको विकल्प पर्याप्त और धांसू पावर के साथ साथ ऐसा टॉर्क प्रदान करेंगे जिस से आप अच्छी पावर अच्छे से जेनरेट कर सकते है.

Toyota Hyryder सभी फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इस Toyota Hyryder में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कैमरा व्यू, इमरजेंसी ब्रेक, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है और साथ ही इसके आपको अंदर सभी सेफ्टी फीचर्स और फंक्शन भी दिए जाने वाले है.

जानें कीमत

Toyota Hyryder की कीमत की अगर जानकारी दें तो इसकी कीमत आपको 11 लाख से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल 19 लाख तक पड़ेगी. यह कीमत अलग अलग वेरिएंट की पढ़ने वाली है आपको. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नही है. आप आराम से इसको बिना किसी टेंशन के अपना बना सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन अगर आपको मिल जाता है कंफर्म हो जाता है तो आपको इसी लोन पर कुछ प्रतिशत का ब्याज देना होगा जिसपर आपको बैंक के हिसाब से इंट्रेस्ट लगेगा. इसके बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट देनी है. जिसके बाद आपको ईएमआई के तौर पर किस्त जमा करें है. जो की हर महीने की पहली तारीख को होगी. यह किस्त 20 हजार यूपीए के लगभग होने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top