Bajaj CT 110X बाइक शानदार मायलेज के साथ सस्ती कीमत में खरीदें, जानें डिटेल्स

Picsart 23 09 16 13 45 29 090

Bajaj CT 110X

बजाज की अगर बाइक्स की बात करें तो बजाज की अब एक बाइक काफी तगड़े मायलेज के साथ फर्राटे काट रही है. यह बाइक कोई और नहीं बल्कि Bajaj CT 110X Bike है. इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है. जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा.

इसके अलावा इसके सभी फीचर्स और फंक्शन भी एक से बढ़कर एक डिजिटल और न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित मिलेंगे. सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर है जो आपकी राइड को आसान और सुरक्षित भी बनाते है. इसके अलावा इसका इंजन बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है जिससे ज्यादा पावर जेनरेट होगी. आइए जानें इस बाइक की फुल जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Bajaj CT 110X All Features Information Details

सभी बजाज की Bajaj CT 110X Bike के अंदर आपको डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, साइड स्टैंड और इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर ब्रेक्स फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक, रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद है.

Engine Capacity Information

इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको तगड़ा दिया जाता है. इस Bajaj की इस शानदार बाइक में आपको 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन दिया जाता है. यह इंजन आपको 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सफल है. वहीं इस बाइक के अंदर आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं इसके अलावा इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) सिस्टम के साथ दिया है. वहीं इसके अंदर अपको टॉप स्पीड मिलेगा अधिकतम रफ़्तार लगभग लगभग 90-95 km/h तक.

Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें कीमत इसकी आपको एकदम बजट में पड़ेगी. इस बाइक की कीमत लगभग ₹67,000 रुपए तक है. जो की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) बताई गई है. यह कीमत ऑन रोड होकर अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर लेना चाहते है तो बता दें बजाज द्वारा इस Bajaj CT 110X Bike पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी आराम से मिलेगी. बता दें इसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा जिस पर आपको सालाना ब्याज दर चुकाना होगा. वहीं इसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है और किस्त भरनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top