AIASL Jobs 2024
अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं लेकिन परीक्षा देने से डर रहे हैं. तो अब आपकी यह चिंता दूर होने वाली है. जी हां दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी नौकरी जिसमें आप सीधा सेलेक्ट होकर जॉब कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इस भर्ती में कितने पद भरे जाएंगे और कौनसे पद पर भर्तियां होनी है इसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दे देते है.
जानें डिटेल्स
जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार आपको बता दें, इस अभियान के जरिए कुल 208 पद भरे जाने वाले है. जिसमे अलग अलग पद पर अलग अलग भर्ती होनी है. नोटिफिकेशन के अनुसार रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए 03 पद भरे जाने वाले है. रैंप ड्राइवर के लिए 04 पद भरे जायेंगे और हैंडी मैन/वुमेन के 201 पद पर भर्ती होनी है.
अधिकतम आयु हो इतनी
जो भी उम्मीदवार भर्तियों में अप्लाई करने वाले हैं उनके लिए आयु सीमा भी तय कर दी गई है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा उम्र 28 वर्ष तय की गई है. वहीं जो कैंडिडेट ओबीसी वर्ग के अंदर आते है उन उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी आयु सीमा में.
इंटरव्यू टाइम
अगर बताए गए जॉब के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं तो अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू समय भी रखा गया. जैसे की रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव और रैंप ड्राइवर के लिए इंटरव्यू टाइम रखा है 05 अक्टूबर 2024 को सुबह 09 बजे से लेकर 12 बजे तक. जबकि हैंडी मैन/वुमेन के लिए 07 अक्टूबर 2024 तारीख को इंटरव्यू रखा गया है जो सुबह 09 बजे से 12 बज तक होगा.
Interview देने का पता
अगर आप इंटरव्यू देना चाहते हैं तो एड्रेस की जानकारी भी जान लीजिए. बता दें इंटरव्यू देने के लिए उम्मीदवारों को श्री जगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी मंदिर के पास, वेंगूर, अंगमाली, एर्नाकुलम, केरल, पिन – 683572 पर जाना होगा. यही इंटरव्यू होगा.
वेतन
वेतन कितना मिलेगा इसकी जानकारी भी जान लीजिए. रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को 24,960 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाने वाले है. जबकि रैंप ड्राइवर को 21,270 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी और हैंडी मैन/वुमेन को 18,840 रुपये तक का वेतन मिलेगा हर महीने. तो आपके पास है बहुत ही बड़ा मौका जिसके चलते आप केवल इंटरव्यू में अपनी काबिलियत दिखाकर पद को पा सकते है.