Vivo X200 Ultra
वीवो के स्मार्टफोन नए नए मॉडल्स के साथ लॉन्च होकर सबके दिलों पर राज कर रहे है. ऐसे में एक और खूबसूरत फोन वीवो ने लॉन्च किया है, अपना न्यू फोन जिसका नाम है Vivo X200 Ultra 5G Smartphone यह फोन लुक और डिजाइनिंग के मामले में इतना सुंदर और अट्रैक्टिव है की लोग इसको लेने से पीछे नहीं हट रहा है.
बता दें इस विवो के Vivo X200 Ultra 5G Smartphone में अपको कैमरा बैक और फ्रंट में मिलेगा एकदम तगड़ी क्वालिटी के साथ. इस से आप अच्छे वीडियो और बेहतरीन फोटो के साथ ले सकते है. इसके अलावा अगर बैटरी की जानकारी दें तो बैटरी इसकी एकदम तगड़ी और धांसू मिलेगी जो सुपर फास्ट चार्जर के साथ है. आइए जानें डिटेल्स पूरे विस्तार से.
कैमरा की जानकारी जानें
वीवो एक्स200 अल्ट्रा 5G Smartphone के कैमरे की अगर जानकारी दें तो इसका कैमरा आपको एकदम शानदार बैक और फ्रंट में दिया है. इसके अंदर अपको इसी फोन में क्वाड रियर कैमरा यूनिट मिलेगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है की इसको कब तक लॉन्च किया जाने वाला है टेक मार्केट के अंदर. लेकिन संभावना जताई जा रही है इसके बैक की साइड आपको इसमें पहला कैमरा 50-मेगापिक्सेल का मिलेगा. यह कैमरा सेटअप आपको तीन कैमरा सेंसर के साथ मिलेगा. इसके दूसरे बैक की साइड की कैमरा की जानकारी दें तो इसका बैक साइड कैमरा भी 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप लेंस के साथ दिया है.
बैटरी की जानकारी
बैटरी की जानकारी भी पूरे विस्तार से जान लें. अगर आप इस फोन को लेते है तो आपको इसकी बैटरी एकदम तगड़ी वाली मिलेगी जो 6000mAh की बैटरी है. बताया जा रहा है की इसको बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा. संभावना है की इसको 14 अक्टूबर को लॉन्च करने की संभावना है.
Vivo X100 Ultra की कीमत और खासियत की पूरी जानकारी
सबसे पहले आपको बता दें इस फोन के स्टोरेज की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा.
कीमत की अगर बात करें तो कीमत इसकी आपको अलग अलग वेरिएंट की अलग अलग पढ़ने वाली है. कीमत आपको इस बिंदास और तगड़े बॉडी वाले फोन की ओढ़ने वाली है करीब 74,500 रुपये तक ऐसी संभावना है.
डिस्प्ले की साइज और डिटेल्स
डिस्प्ले की जानकारी अगर दें तो आपको इसमें एक बड़ी वाली फुल एचडी के साथ स्क्रीन मिलेगी जो 6.78-इंच 2K (1440×3200 पिक्सेल) E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले के तौर पर आपको दी जाने वाली है. जिसमें आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश आराम से मिलेगा, जबकि अगर इसके प्रोसेसर की जानकारी दें तो इसके अंदर अपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मौजूद मिलेगा. साथ ही इसके अंदर अपको इस हैंडसेट में 16GB तक LPDDR5X रैम दिया जाता है.