BSNL दे रहा है दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर,जल्द कर सकता है 4G सेवा लांच

Untitled design 2024 09 24T143527.923

BSNL

BSNL(भारतीय संचार निगम लिमिटेड ) एक टेलीकॉम कंपनी है जिसकी स्थापना 15 सितम्बर 2000 को हुई थी। यह कंपनी भारत सरकार का हिस्सा है। BSNL मोबाइल सेवा देने वाली उन कंपनियों में से है जिसने सबसे पहले इनकमिंग कॉल फ्री की सुविधा दी थी।

वर्तमान समय में टेलीकॉम जगत में रिलायंस और जिओ सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला नेटवर्क है ,लेकिन जब से जियो ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं तब से हर कोई इसका विकल्प तलाश रहा है और विकल्प के रूप में बीएसएनल को देख रहा है. इसलिए बीएसएनल लगातार अपने नेटवर्क को इंप्रूव कर कर रहा है इसी के चलते बीएसएनएल ने कई जगह 4G के टावर भी लगाए हैं और इसके बाद अब बीएसएनएल 5G को लॉन्च करने की तैयारी में भी है।

Untitled design 2024 09 24T143452.840

BSNL की 4G सर्विसेज

बीएसएनल बहुत जल्द अपनी 4G की सेवा शुरू करने जा रहा है जिसके चलते कई जगह पर टावर लगाने का काम बड़े जोरों से चल रहा है ,अपनी बीएसएनएल की 4G सर्विस शुरू करने के लिए बीएसएनएल ने अब तक 35000 से ज्यादा टावर लगा दिए हैं वहीं बीएसएनएल का लक्ष्य अगले साल तक और 4जी टावर लगाने का है।  

बीएसएनल 4G नेटवर्क को और अधिक विस्तारित करने के लिए जगह-जगह और गांव-गांव में अपना टावर लगा रहा है ,इसी कड़ी में बीएसएनएल ने 4G नेटवर्क को लद्दाख में भी लगाया है जिससे वहां के लोग भी इसका लाभ उठा सके। दूरसंचार विभाग ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क अब लद्दाख तक पहुंच चुका है इसके अलावा और कई राज्यों में बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को पहुंचाया जा रहा है।

भारत में बीएसएनल का 4G नेटवर्क कब तक हो सकता है लॉन्च

Untitled design 2024 09 24T143621.059

भारत में बीएसएनल का 4G नेटवर्क 2025 में कभी भी लॉन्च हो सकता है क्योंकि बीएसएनल अब खुद को मार्केट में उतारने के लिए अपने नेटवर्क पर पूरी तरह से काम कर रहा है। अब तक भारत में लगभग 25 से 30 हज़ार बीएसएनएल के टावर स्थापित किया जा चुके हैं ,इसके अलावा भी बीएसएनएल ने अपने इंटरनेट पर 4G सिम की कनेक्टिविटी स्टार्ट कर दी है और प्रमुख शहरों में अपने 4G का नेटवर्क का सफल परीक्षण भी कर चुका है बीएसएनएल अब बहुत जल्दी है सरल अपनी 4G की व्यावसायिक सेवा को शुरू कर देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top