UPI Transaction को लेकर हुए एक सर्वे में 75 फीसदी लोगों ने कहा अगर ट्रांजेक्शन शुल्क लगा तो इस्तेमाल कर देंगे बंद

Untitled design 2024 09 24T113737.165

UPI Transaction

केंद्र सरकार लगातार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कर रही है ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, और UPI Transaction के जरिए पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वही UPI Transaction के लिए एक सर्वे हुआ है जिसमें लोगों ने कहा कि कि अगर ट्रांजैक्शन में चार्ज लगाया जाएगा तो वह यूपीआई ट्रांजैक्शन से पेमेंट करना बंद कर देंगे ,वे दूसरा ऑप्शन चुनेंगे या फिर कैश से भुगतान करना पसंद करेंगे।

UPI Transaction डिजिटल इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाना चाहते हैं ऐसे में डिजिटलाइज़ेशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है और UPI Transaction डिजिटल इंडिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है , यूपीआई सभी दुकानों यहां तक की एक छोटी सी चाय की दुकान में भी आप अगर ₹10 का पेमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है।

यूपीआई का इस्तेमाल आज की डेट पर छोटी से बड़ी जगह तक में एक बहुत ही आवश्यक साधन बन गया है, अभी तक यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको कोई चार्ज नहीं लगता था किंतु आरबीई ने एक डिस्कशन पेपर में करी थी कि यूपीआई से पेमेंट करने पर चार्ज लगाए जाए ,ऐसे में यूपीआई के उपयोगकर्ता ने एक सर्वे में कहा कि अगर यूपीआई ट्रांजैक्शन में चार्ज देने पड़ेंगे तो वह यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

यूपीआई पेमेंट को करने से क्या लाभ होता है

Untitled design 2024 09 24T113816.896

यूपीआई पेमेंट को करने से आप कैशलेस कहीं भी आसानी से आ जा सकते हैं आपको अपने पास कैश रखने की कोई जरूरत नहीं होती है आप बस बारकोड को स्कैन करके आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं और यह पैसे सीधे उसके अकाउंट में चले जाते हैं और अभी यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको इसमें कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ रहा है।  

UPI Transaction सर्वे में लोगों ने क्या कहा

वर्तमान समय में हर 10 में से चौथा व्यक्ति यूपीआई का इस्तेमाल, ट्रांजैक्शन के लिए कर रहा है ऐसे में इस पर चार्ज लगाने का लोग विरोध कर रहे हैं ,बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2022 में एक डिस्कशन पेपर जारी किया था जिसमें अलग-अलग पेमेंट के आधार पर यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने का प्रस्ताव रखा था, हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय या केंद्र सरकार की तरफ से यूपीआई ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने की कोई पुस्टि नहीं की है।

Untitled design 2024 09 24T113936.370

यूपीआई से लोगों ने जब से ट्रांजैक्शन करना शुरू किया है तब से लोगों ने ज्यादातर कैश रखना बंद कर दिया है ऐसे में उनका रुपया गिरने खोने या चोरी होने जैसी संभावनाओं पर रोक लगी थी। वहीं अब यह बात सामने आ रही है कि अगर यूपीआई के ट्रांजैक्शन पर सरकार ने चार्ज करना शुरू किया तो लगभग तीन चौथाई लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर देंगे सर्वे में यह पता चला है। वही 75 फ़ीसदी लोगों का कहना है कि यदि यूपीआई के ट्रांजैक्शन पर शुल्क लगाया जाता है तो वह इसके ट्रांजैक्शन को बंद कर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top