Hero Mavrick 440
Hero की बाइक्स शानदार लुक के साथ हमेशा कमाल और धमाल करती है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर. वहीं एक और बाइक इन दिनों टू व्हीलर सेक्शन के अंदर काफी धूम मचा रही है, जिसका नाम है Hero Mavrick 440 Bike
यह एक ऐसी बाइक है जिसका लुक एकदम धाकड़ और एकदम रेट्रो है. इसमें मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. जो की पूरे डिजिटल है. वहीं इसके इंजन की अगर जानकारी दें, तो इसका इंजन आपको एकदम धुंआधार मिलेगा जो की एकदम धाकड़ और तगड़ा होगा. इसके अलावा इसके अंदर माइलेज एकदम बेस्ट मिलेगा. आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Hero Mavrick 440 का धांसू और तगड़ा इंजन
इंजन और इंजन की परफॉर्मेंस की भी पूरी जानकारी आपको दे देते है. बता दें इस न्यू हीरो की हीरो मेवरिक 440 में आपको 440cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाने वाला है. जो एकदम ज्यादा और शानदार पावर और परफॉर्मेंस आराम से देगा. इसके अलावा इस इंजन में आपको 27bhp की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
Hero Mavrick 440 के अलग अलग वेरिएंट्स
अगर इस हीरो की हीरो मेवरिक 440 बाइक के मॉडल की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके तीन अलग अलग वेरिएंट्स है. जो की – बेस, मिड, और टॉप मॉडल में है. पहला मॉडल आपको बेस वेरिएंट ने मिलेगा, दूसरा मॉडल आपको स्पोक व्हील्स में है, तीसरा मॉडल इसका आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ है.
Hero Mavrick 440 के कलर ऑप्शन जानें
कलर ऑप्शंस भी इस मेवरिक 440 बाइक के अंदर काफी मिलेंगे. इसमें आपको आर्कटिक व्हाइट, मिड वेरिएंट सेलेस्टियल ब्लू और टॉप वेरिएंट फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Hero Mavrick 440 की कीमत
कीमत की जानकारी दें तो बता दें कीमत इसकी आपको बजट के साथ बढ़ जाएगी क्रूज़र बाइक सेक्शन के अंदर. हीरो की यह बाइक यानी Hero Mavrick 440 Bike अपको शो रूम पर हीरो के मिल रही है 1,99,000 रुपए तक. यह कीमत एक्स शो रूम है जो की विद टैक्स और जीएसटी और बढ़ जाती है. अगर आप फाइनेंस की सुविधा पर इसको लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको हीरो बाइक निर्माता कंपनी द्वारा दी जा रही है जिसके द्वारा आप बैंक से लोन ले सकते है. लोन ओके होने के बाद आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर सालाना देना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने की किस्त emi पर देनी होगी, जो की बहुत छोटी अमाउंट होगी.