Flipkart big bilion day sale ,27 सितम्बर से शुरू हो रही है जानिये किन प्रोडक्ट्स में कितना मिल रहा है डिस्काउंट

Untitled design 2024 09 23T164444.400

Flipkart big bilion day sale

Flipkart big bilion day sale, बहुत जल्द शुरू होने वाली है जी हां फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डे सेल की घोषणा हो चुकी है, यह 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी जिसमें फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों के लिए यह सेल 26 सितंबर से शुरू हो रही है. तो सस्ते में खरीदना चाहते हैं लैपटॉप ,टीवी ,मोबाइल या फिर होम एसेसरीज ,गिफ्ट आइटम आपको सब कुछ यहां पर मिलेगा वह भी सबसे चीपेस्ट रेट में।

फ्लिपकार्ट एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स साइट है ,जो की कई तरह के प्रोडक्ट्स सेल करती है जिनमे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स से लेकर हाउसहोल्ड आइटम्स और होम डेकोर आइटम्स और भी बहुत कुछ आप एक ही जगह पर घर बैठे खरीद सकते हैं और अगर पैसे बाद में देना चाहते है तो ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे की शुरुआत 27 सितंबर से हो रही है जिसमें आप अक्टूबर के फर्स्ट वीक तक सेल का लाभ ले सकते हैं।

Untitled design 2024 09 23T164119.341

आइये जानते हैं फ्लिपकार्ट किन प्रोडक्ट्स में दे रहा है ऑफर –

I-Phone पर ऑफर

फ्लिपकार्ट के बिग बिलीयन डे सेल पर flipkart ,आईफोन के ग्राहकों को तगड़ी छूट मिलने वाली है ,इसमें आईफोन 15 ,आईफोन 15 प्लस ,आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स सब पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके अलावा और कई एंड्रॉयड फोन जैसे- सैमसंग ,ओप्पो, मोटरोला ,रियलमी , वनप्लस इन सब पर भी आपको भारी छूट मिलने वाली है।

Untitled design 2024 09 23T164223.076

Electronics Items पर ऑफर

फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे सेल में आपको लैपटॉप ,हेडफोन और अदर एसेसरीज पर 50% से लेकर 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा ,वहीं अगर आप स्मार्ट टीवी ले रहे हैं तो आपको इसमें 75% तक का डिस्काउंट मिलेगा ,वही होम अप्लायंस पर भी आपको 75% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और आदर एसेसरीज पर 50% से 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको इंस्टेंट डिस्काउंट और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है जिसमें आप कैशबैक का ऑफर भी ले सकते हैं।

बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से कैश बैक

फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डे सेल पर एचडीएफसी बैंक से अगर आप खरीदारी करते हैं तो आपको इससे पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा वहीं पर अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको इसमें 5% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अलावा आप यूपीआई ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं जिसमें भी आप कैशबैक पा सकते हैं और आप पेमेंट के लिए ईएमआई का ऑप्शन भी चुन सकते हैं यानी आप अभी सामान खरीद कर उसका पेमेंट बाद में देने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top