Hero Splendor
अगर आप कोई नई बाइक लेना चाहते है तो मार्केट में इस समय सबसे अधिक मायलेज देने वाली बाइक कोई बिक रही है तो वो हीरो की Hero Splendor है. इसकी डिमांड इतनी तेजी से हो रही है की इंडियन ऑटो बाजार के अंदर यह बाइक जानकर बिक्री करते हुए सबके छक्के छुड़ा रही है.
यहां तक की हीरो स्पलेंडर बाइक की सेल इतनी ज्यादा हो रही है कि लोग इसको रोज खरीद रहे है. खास बात ये है की न केवल इसके नए मॉडल की शो रूम पर डिमांड है बल्कि इसके सेकंड हैंड अच्छी कंडीशन वाले मॉडल भी बहुत ही सस्ते दाम में मिल रहे है. अगर आप भी इस बाइक के सेकंड हैंड अच्छी कंडीशन वाले एकदम न्यू जैसे मॉडल को अपना बनाना चाहते है तो आइए जानते है कहां आपको कितने में यूज्ड मॉडल कम चला हुआ मिलेगा. जानिए पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
जानें कीमत और यूज्ड मॉडल की जानकारी
बता दें, अगर आप शो रूम से लेने जाएंगे हीरो की हीरो स्पलेंडर बाइक तो इसकी कीमत आपको 85 हजार रुपए से शुरू मिलेगी जो ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. लेकिन आपकी इच्छा है कम पैसे में इसका यूज्ड मॉडल लेने की तो पहला मॉडल आपको दिया जा रहा है ऑनलाइन वेबसाइट www.OLX.com पर. यहां आपको यह मॉडल 25 हजार में मिल रहा है. कंडीशन इसकी एकदम अच्छी है. वहीं यह बाइक आपको 50 हज़ार किलोमीटर तक चली हुई मिलेगी.
इसके अलावा अगर इसके दूसरे मॉडल की जानकारी दें तो बता दें, हीरो का एक और सेकंड हैंड मॉडल लिस्ट मिलेगा ऑनलाइन वेबसाइट www.ebay.com पर. यह मॉडल आपको यहां लिस्ट मिल रहा है केवल 28 हजार रुपए तक की कीमत में. यहां आपको यह चला हुआ मिलेगा केवल 80 हजार किलो मीटर. कंडीशन एकदम अच्छी आपको यहां मिलेंगी जिसपर एक भी स्क्रैच नहीं है. तो बिना देरी के आप जल्द से जल्द इस बाइक को खरीदें अगर आपने देरी की तो यह मौका आपके हाथों से निकल जायेगा. तो फटाफट से जल्द से जल्द मौका ना जाने से घर ले आएं चमचमाती हुई न्यू हीरो की हीरो स्पलेंडर बाइक.
इसके अलावा olx पर एक 2018 मॉडल भी लिस्ट है यहां आपको यह बाइक लिस्ट मिल रही है सिर्फ 35 हजार रुपए की कीमत पर. ये कीमत है किसी के लिए बजट में रहने वाली कीमत है. इसकी कंडीशन एकदम अच्छी और बेहतरीन है, जो बिना किसी स्क्रैच के अवेलेबल है. इसमें आपको मायलेज भी एकदम बड़ियां मिलेगा.