रूस और यूक्रेन के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच अब अमेरिका ने बड़ी बात कही है। अमेरिका ने कहा है कि वह चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की पहल करें। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया था कि क्या अभी भी PM मोदी राष्ट्रपति पुतिन से बात कर इस युद्ध को बंद करवा सकते हैं। इसके जवाब में किर्बी ने यह बात कही।
किर्बी ने कहा- मुझे लगता है कि पुतिन अभी भी युद्ध को रोक सकते हैं। इसके लिए PM मोदी जो भी कोशिश करना चाहते हैं, वो उन्हें करना चाहिए। अमेरिका ऐसी किसी भी पहल का स्वागत करेगा, जिससे युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो सके और दोनों देशों की दुश्मनी खत्म हो जाए
पहले भी प्रधानमंत्री मोदी फ़ोन पर कर चुके है बात
PM मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की मुलाकात 7 जनवरी को उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO की मीटिंग के इतर हुई थी। यह बैठक 50 मिनट चली। इस दौरान मोदी ने कहा था, ‘आज का युग जंग का नहीं है। हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है। हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं।’
अमेरिका ने पुतिन को बताया युद्ध का जिम्मेदार
किर्बी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा- यूक्रेनी लोगों के साथ जो हो रहा है उसके लिए एकमात्र व्यक्ति जिम्मेदार है, वो पुतिन हैं और वह इसे अभी रोक सकते हैं।