Yamaha FZS FI V4
अगर आप एक ऐसी बाइक लेना चाहते है जिसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू हो. तो अब यामाहा की Yamaha FZS FI V4 Bike स्पोर्ट्स लुक में खरीदें. यह एक ऐसी बाइक है जो इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर खासकर युवाओं को सबसे अधिक अट्रैक्ट कर रहे है. अगर आप भी यह बाइक लेने वाले है.
तो आपको बता दें इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन भी आपको जबरदस्त और शानदार मिलेंगे जो की नए और आधुनिक होंगे. वहीं इसके अंदर अपको इंजन भी एकदम तगड़ा मिलेगा जो धांसू और दमदार होगा. जिसके द्वारा आप ज्यादा से ज्यादा अच्छा मायलेज इस Yamaha FZS FI V4 Bike में पा सकते है. आइए जानें Yamaha FZS FI V4 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
![Picsart 24 09 21 13 23 54 712 Picsart 24 09 21 13 23 54 712](https://24timesnews.com/wp-content/uploads/2024/09/Picsart_24-09-21_13-23-54-712-1024x576.jpg)
जानिए लेटेस्ट और न्यू फीचर्स और फंक्शन
इसमें आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. बता दें इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, कंफर्टेबल सीट, ABS सिस्टम, सेल्फी स्टार्ट, साइड स्टैंड, फॉग लाइट आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे.
इंजन की जानकारी
यामाहा की इस बाइक में अपको तगड़ा और धाकड़ बता दें इस में अपको पावरफुल वाला 149 सीसी का BS6 इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन आपको 12.4 PS की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने वाला दिया जा रहा है. यह इंजन एक ऐसा इंजन होगा जो बेस्ट और जबरदस्त परफार्मेस देगा. इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में जोड़ा गया है.
कीमत की जानकारी
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इस यामाहा की Yamaha FZS FI V4 Bike की कीमत लगभग शुरू है 1.29 रूपये से, जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं अगर इस यामाहा के मॉडल के कॉलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को एक दो नहीं बल्कि 8 कलर ऑप्शन में उतारा है. वहीं अगर आपके पास इसको लेना का पूरा बजट नहीं है तो आप इसको फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है. इसको फाइनेंस पर लेने के लिए आपको यामाहा बाइक पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की सुविधा लेनी होगी. जो की अपको यामाहा बाइक कंपनी दे रही है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ट्रस्टेड बैंक से लोन लेना होगा, इस लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. इसके बाद आपको हर महीने किस्त देनी है.