Maruti Jimny खास फीचर और बेस्ट इंटीरियर फंक्शन में मात्र 2 लाख से कम में खरीदें

Maruti Suzuki Jimny

Maruti Jimny

अगर आप भी Maruti की सबसे शानदार और सबसे बेहतरीन गाड़ी जो इस समाय ट्रेंड में है यानि Maruti Jimny लेने वाले है तो अब आपके पास है बहुत ही बड़ा और शानदार मौका. जिसके चलते आप इसको कई परसेंट की छूट के साथ अपना बना बना सकते है वो भी एकदम बजट वाली कीमत के साथ.

अगर आप यह Maruti Jimny लेते है तो आपको इसके अंदर सभी Interior और Exterior Function एक से बढ़कर एक न्यू और आधुनिक मिलेंगे जो एकदम लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होंगे. इसके अलावा अगर इस गाड़ी के इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा जो दमदार इंजन के तौर पर आपको दिया जा रहा है. आइए जानें इसके सभी फीचर्स और आधुनिक फंक्शन साथ ही इसकी कीमत भी डिटेल्स से दें.

Picsart 23 06 22 18 46 18 899

Maruti Jimny के सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन

आपको इसमें मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पूरे विस्तार से दे देते है. इसमें आपको काफी जबरदस्त और शानदार सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. अपको इसमें डिजिटल स्पीड मीटर , डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,चाइल्ड लॉक, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कैमरा व्यू, सीट बेल्ट अलर्ट, आदि जैसे एडवांस फीचर्स इसके अंदर मौजूद है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए हिल डिसेंट कंट्रोल, पॉइंट लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट, 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो आदि जैसी सुविधाओं के साथ इसको उतारा गया है.

पॉवरफुल इंजन की जानकारी

इसमें आपको पावरफुल इंजन दिया जा रहा है, जो की एकदम तगड़ा है. इसमें आपको 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया गया है. साथ ही इस इंजन के साथ में 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन को साथ में जोड़ा दिया गया है. इसके अलावा अगर इसके मायलेज की बात करें तो इसमें आपको 16.94 km का माइलेज आराम से मिलेगा.

मिलेगी टैक्स में छूट

अगर आप इसको ले रहे है तो बता दें, आम लोगों से इसके लिए लगभग 28% टैक्स लिया जाता है इसकी कीमत पर. हालांकि CSD पर जवानों से मात्र टैक्स लिया जाता है केवल 14%, इसके अलावा CSD पर यह गाड़ी दो वेरिएंट में मौजूद है जो की अल्फा ऑलग्रिप प्रो और जेटा ऑलग्रिप प्रो में उपलब्ध है. यहां इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11,68,051 रुपये तक है. जब की शोरूम में इसके दाम इसके ज्यादा है एक्स-शोरूम कीमत पर भी जो की 13,69,000 तक है. अगर आप भी जवान हैं तो आपको इसकी लेने पर मिलेगा CSD जिसके जरिए आप इस पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की छूट आराम से पा सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top