BMW ने भारतीय बाजार में उतारी 31.5 लाख रुपए की धांसू बाइक

bmw car

जो लोग बीएमडब्ल्यू कार खरीदने में सक्षम नहीं है। जो लोग बाइक बहुत शौकीन है उनके लिए जर्मनी लग्जरी कार बनाने वालों ने bmw बाइक निकाली हैं।। जो दिखने में भी काफी आकर्षित है।

जर्मन लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW Motorrad ने भारतीय बाजार में अपनी नई धांसू बाइक R 18 Transcontinental को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 31.5 लाख रुपए तय की है, जो कि एक्स-शोरूम कीमत है. इस बाइक में आपको 1802CC का इंजन दिया गया है. इतना ही नहीं, बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड टू सिलेंडर इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 91 हॉर्सपावर जनरेट करता है. कंपनी ने गुरुवार को इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है और अगर आप इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किसी भी BMW Motorrad डीलर नेटवर्क से खरीद सकते हैं

इस बाइक में आपको 1802CC का इंजन दिया गया है. इतना ही नहीं, बाइक में एयर/ऑयल कूल्ड टू सिलेंडर इंजन भी दिया गया 

क्या हैं कीमत।

कंपनी ने इस बाइक की कीमत 31.5 लाख रुपए तय की है. ये बाइक एक कंपलीटली बिल्ट-अप यूनिट (completely built-up unit) के साथ आती है. इस बाइक को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी के पास क्रूजर सेगमेंट में 3 बाइक हैं, जिसमें R 18, R 18 Classic और R 18 Transcontinental शामिल हैं. BMW Group India के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने कहा कि ये मोटरसाइकिल उन लोगों के काफी बेहतरीन है, जो बाइक लवर्स हैं और ना भूल जाने वाले क्रूजिंग मूमेंट्स के लिए बने हैं. 

इस बाइक में ग्राहकों को 3 राइडिंग मॉडल्स मिल रहे हैं. इसमें  ‘Rain’, ‘Roll’ और ‘Rock’ शामिल है. ‘Rain’ मोड में थ्रॉटल रेस्पॉन्स जेंटल है और सेफ्टी मेजर्स शानदार हैं. इसके अलावा ‘Roll’ मोड में, इंजन ऑप्टिमम थ्रॉटल प्रतिक्रिया देता है. अंत में ‘Rock’ मोड में थ्रॉटल रेस्पॉन्स शार्प है और ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल की अनुमति देता है. 

BMW R 18 Transcontinental का डिजाइन

कंपनी ने बाइक में सीट की लंबाई 740 एमएम दी है. बाइक का वजन 427 किलोग्राम की है. कंपनी ने बाइक में 24 लीटर का टैंक दिया है, जिसमें 4 लीटर का रिजर्व रहता है. इसमें एल्यूमीनियम कास्ट व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी, Adaptive Headlight, Headlight Pro, डेटाइम राइडिंग लाइट्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, लोकेबल फ्यूल कैप, हिल स्टार्ट कंट्रोल, मार्शल गोल्ड सीरीज 2, एक्टिव क्रूज कंट्रोल और रिवर्स गियर भी दिया है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top