SBI Fixed Deposit Scheme पर चाहते हैं 7.60 प्रतिशत का ब्याज तो 30 सितंबर से पहले कर ले निवेश

Untitled design 2024 09 18T124013.560

SBI Fixed Deposit Scheme

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जो की एफडी में शानदार रिटर्न्स दे रहा है SBI की योजनाओं में से एक है SBI Fixed Deposit Scheme .एसबीआई की एफडी स्कीम जिसे अमृत कलश योजना भी कहा जाता है यह बहुत जल्द ही बंद होने वाली है इसमें आप यदि निवेश करना चाहते हैं तो 30 सितंबर से पहले निवेश कर लें।

एसबीआई की फिक्स डिपॉजिट स्कीम,अमृत कलश योजना है जिसमें इन्वेस्ट करने पर आपको बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलता है यह स्कीम 30 सितंबर से अब बंद होने वाली है तो अगर आपने अभी तक इसमें निवेश नहीं किया है, तो जल्दी कीजिए 30 सितंबर 2024 से पहले इसमें निवेश करिए।

SBI Fixed Deposit Scheme क्या है ?

यह योजना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अमृत कलश योजना है जिसमें सामान्य नागरिक और सीनियर सिटीजन दोनों को ही निवेश करने पर लाभ मिल रहा है इसमें आप 400 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं इसमें आपको 7.6 0% का ब्याज मिलता है।

एसबीआई अमृत कलश योजना भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 12 अप्रैल 2023 को शुरु की गई थी। इस योजना के तहत 400 दोनों तक के लिए आप इसमें निवेश करते हैं,. इसमें निवेश करने की अधिकतम राशि 2 करोड रुपए है इस योजना में आप 2 करोड रुपए तक का अधिकतम निवेश कर सकते हैं।

योजना इसमें अगर ब्याज की बात करें तो सामान्य नागरिकों को 7.5 0% का ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 0% का ब्याज मिलेगा इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

Untitled design 2024 09 18T123629.573 1

SBI Fixed Deposit Scheme में कैसे कर सकते हैं आवदेन

इस योजना में निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं या फिर आप अपनी किसी निकटतम ब्रांच में जाकर भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं इसके आंतरिक आप एसबीआई योनो एप पर भी जाकर इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

SBI Fixed Deposit Scheme में ब्याज दर

Untitled design 2024 09 18T123938.506

एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट योजना में अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग ब्याज दर दी जा रही है इसमें सामान्य नागरिकों को 7. 01% का ब्याज मिल रहा है वहीं पर सीनियर सिटीजन को 7.60 तक की ब्याज दी जा रही है इस योजना के अंतर्गत आप इसमें 400 दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं।  

SBI Fixed Deposit Scheme के फायदे

  • इस योजना में आप 400 दिनों के पीरियड तक निवेश कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छे ब्याज के रिटर्न के साथ-साथ और कई लाभ भी मिलते हैं
  • इसमें निवेशकों मासिक,तिमाही और छमाही ब्याज का भुगतान भी किया जाता है और मेच्योरिटी होने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहकों के अकाउंट में भेज दिया जाता है
  • इस योजना में एफडी करने पर आप इसमें लोन भी ले सकते हैं
  • इस योजना के तहत आप यदि अपने पैसे को समय से पहले निकालना चाहते हैं तो आपको सिर्फ ०.5 से 1% तक की पेनल्टी का भुगतान करना होगा और आप अपने पैसे को निकाल सकते हैं
  • इस योजना से में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top