नॉन रिमूवेबल धांसू बैटरी के साथ Motorola G87 5G Smartphone जमकर कर रहा बिक्री, जानें कीमत

Picsart 24 09 17 13 06 15 187

Motorola G87 5G

तगड़ी बैटरी लाइफ की साथ आज के समय में हर कोई फोन लेना चाहता है. लेकिन बहुत कम ही हैंडसेट ऐसे है जिसकी बैटरी एक बार में फुल 100% चार्ज होकर लंबी चलती है. अगर आप भी एक ऐसा ही फोन लेने की सोच रहे है जिसकी बैटरी एकदम तगड़ी चले और लंबा बैकअप दें तो बता दें, पेश हो चुका है मोटोरोला का Motorola G87 5G Smartphone

यह एक ऐसा फोन है जिसका लुक और बॉडी डिजाइन एकदम बिंदास और जबरदस्त है जिसको देख हर कोई हैरान है. यहां तक की इसके लुक ने वीवो और ओप्पो के सुंदर और महंगे फोन को भी मात दे डाली है. अगर आप इसको लेते है तो न केवल इसकी बैटरी तगड़ी मिलेगी बल्कि इसमें आपको कैमरा क्वालिटी भी एकदम मस्त और बिंदास मिलेगी. जो अच्छे मेगापिक्सल के साथ आपको वीडियो और फोटो देगी. इसके अलावा क्या खास है इस Motorola G87 5G के अंदर आइए जानिए.

Picsart 24 09 17 13 06 28 979

Motorola G87 5G Price

Motorola G87 5G को अगर आप लेते है तो इसकी कीमत भी जान लीजिए. इस मोटोरोला की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹18,000 से लेकर ₹20,000 तक है. यह हैंडसेट आपको एक नहीं बल्कि अलग अलग रंग विकल्पों में मिलने वाला है. आप इसको आराम से घर पर बैठकर ही ऑनलाइन भी खरीद सकते है.

Motorola G87 5G Connectivity Performance

Motorola G87 5G की अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ा प्लस पॉइंट मिलेगा जो 5G सपोर्ट में उपलब्ध है. वहीं इसमें आपको Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, और NFC आदि जैसी सुविधाएं भी मौजूद मिल रही है इसी फोन में. जबकि इस फोन का Andorid सिस्टम आपको Android 13 पर काम करने वाला दिया जाने वाला है.

इसके अलावा इस फोन में अपको इंटरनल मैमोरी 6GB/8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ मौजूद मिलेगी. जिसको आप करीब 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

Motorola G87 5G Smartphone Battery Power

Motorola G87 5G में मिलने वाली बैटरी की पावर की जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो एकदम तगड़ी और सुपर फास्ट चार्जर के साथ है. इसको आप पूरे दिन भी चल सकते है पूरे दिन वीडियो और गेम खेलने के बाद ही. इसकी बैटरी इस फोन में अपको TurboPower 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगी.

Motorola G87 Camera

Motorola G87 5G का कैमरा भी आपको बता देते है. इसके बैक में अपको तीन सेटअप कैमरा दिया जायेगा. जो की पहला कैमरा इसका इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है, वहीं फ्रंट में 16 MP camera है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top