Realme P2 Pro 5G Phone पर तगड़ा ऑफर, अभी इतने रुपए तक में यहां से करें ऑर्डर

Picsart 24 09 14 13 22 59 457

Realme P2 Pro 5G

दोस्तों अब सभी फोन निर्माता कंपनियों ने अपने 5G Smartphone पेश कर सभी को लुभाना शुरू कर दिए है. इसी बीच realme फोन कंपनी ने अपने एक हैंडसेट पर ऑफर निकालते हुए लोगों को अट्रैक्ट करने की कोशिश की है. बता दें यह हैंडसेट Realme P2 Pro 5G, Smartphone है.

इसमें अगर सभी फीचर और इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसका प्रोसेसर आपको काफी तगड़ा मिलेगा जिस से आप हेवी वर्जन वाले गेम्स भी आराम से खेल सकते है. इसके अलावा इसका कैमरा, इसकी बैटरी और इसका इंटरनल स्टोरेज कई ऑप्शन के साथ दिया जाने वाला है. इसके अलावा इस हैंडसेट में आपको सेटअप कैमरे का ट्रिपल कैमरा सेटअप के तौर पर दिया है. वहीं इंटरनल डिवाइस में इसके 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया जायेगा. इसको आप सेल में यानी Flipkart Big Billion Days Sale में सस्ते में खरीद सकते है. अगर आप इस फोन को खरीदने वाले है तो जानिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Picsart 24 09 14 13 23 38 603

Realme P2 Pro 5G All Information

Realme P2 Pro 5G में आपको कई सारे ऑप्शन मिलने वाले है इंटरनल स्टोरेज के मामले में. वहीं फीचर्स के मामले में पहले आपको बता दें इसके अंदर आपको 2000-लेवल वाला ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट मिलेगा.

Realme P2 Pro 5G की s स्क्रीन साइज

रियलमी स्मार्टफोन में स्क्रीन कितनी इंच की होगी इसकी जानकारी भी जान लें, इसमें आपको 6.7 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है. वहीं इसके अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसका परफॉर्मेंस बेस्ट है जो Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ है.

कैमरा क्वालिटी

कैमरा की अगर बात करें तो इसका बैक कैमरा आपको मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा के तौर पर और इसका दूसरा कैमरा आपको 8 MP का सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलेगा. जबकि इसके फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी की जानकारी

इस फोन की बैटरी आपको तगड़ी वाली धांसू मिलेगी जो की 5200mAh क्षमता वाली बैटरी होगी. यह बैटरी आपको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगी.

कीमत और ऑफर

Flipkart पर तगड़ी सेल चालू है. यही से आज शाम तक इस Realme P2 Pro 5G Smartphone को आप ले सकते है. प्राइस की अगर बात करें तो इस Realme P2 Pro 5G को आप 19,999 रुपये के अंदर खरीद सकते है. वहीं अगर इसकी ICICI Bank, HDFC Bank, SBI और Axis Bank कार्ड्स की मदद से लेंगे तो आपको इसपर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top