Lava Blaze 3 केवल 9999 रुपए में लॉन्च, 50MP कैमरा और धांसू बैटरी

Picsart 24 09 17 10 45 58 442

Lava Blaze 3

अगर आप बजट का ख्याल रखते हुए कोई ऐसा फोन लेना चाहते है जो लुक और डिजाइनिंग में खूबसूरत होने के साथ साथ बेहतरीन फीचर में उपलब्ध हो. तो अब आ गया गया है एक ऐसी 5G Smartphone यह फोन किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि लावा Lava Phone कंपनी का है. इस हैंडसेट का नाम है Lava Blaze 3 5G Smartphone

Camera Quality इस Lava Blaze 3 5G Smartphone की एकदम बिंदास और जबरदस्त है, जिस से आप अच्छे वीडियो और फोटो आराम से ले सकते है. इसके अलावा अगर बैटरी की जानकारी दें तो इसकी बैटरी आपको तगड़ी वाली धांसू मिलेगी जो ज्यादा से ज्यादा बैकअप देने वाली है. आइए जानें इस Lava Blaze 3 5G Smartphone की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 09 17 10 46 33 688

Lava Blaze 3 5G Smartphone Price & Offer

कीमत की और इस पर मिलने वाले ऑफर की भी जानकारी पूरे विस्तार से आपको दे देते है. इस Lava Blaze 3 5G Smartphone को अगर आप लेते है तो बता दें इसका 6 GB रैम +128GB स्टोरेज वाला मॉडल कीमत के मामले में अपको पढ़ने वाला है करीब 11,499 रुपए तक. वहीं इस हैंडसेट में आपको कॉलर ऑप्शन भी बेहतरीन मिलेंगे जो की ग्लास गोल्ड और ग्लास ब्लू कलर में पेश है. वहीं इसका एक मॉडल आपको 9,999 रूपये तक में मिलेगा.

Lava Blaze 3 5G के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें

इस न्यू बिंदास लावा ब्लेज़ 3 5G Smartphone में मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी देते है. सबसे पहले आपको इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी भी देते है. इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मौजूद मिलेगा जो 1600 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट में मिलेगी. साथ ही यह डिस्प्ले साइज में 16.7 मिलियन कलर के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले के तौर पर आपको दी जा रही है. वहीं इसका प्रोसेसर आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर के साथ में मिलेगा. इंटरनल की अगर बात करें तो इसके अंदर अपको 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज आराम से मिलेगा.

कैमरा और बैटरी की जानकारी भी जानें

लावा ब्लेज़ 3 5G Smartphone में एकदम जबरदस्त कैमरा बैक और फ्रंट में मिलेगा जिससे आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते है. इसके बैक में पहला कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा और इसका दूसरा कैमरा बैक में 2MP का होगा, जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर कैमरा दिया जाएगा.

इस लावा के फोन की बैटरी की अगर बात करें तो इस फोन में अपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top