Railway Jobs 2024: रेलवे ने निकाली 1679 पदों पर बंपर नौकरी,10वी और ITI पास भी करें आवेदन

Untitled design 2024 09 17T092124.608

Railway Jobs 2024

Railway Jobs 2024 : अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो अब आपके भी सपने होने वाले हैं सच ,रेलवे लेकर आया है 1679 पदों के लिए बम्पर भर्तियां। उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिसशिप के लिए वेकन्सी निकाली है। इसमें आईटीआई और 10वी पास भी आवदेन कर सकते हैं ,

जी हाँ अगर आईटीआई करने के बाद आप भी रेलवे में अपरेंटिस की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक शानदार अवसर है। इन पदों पर आवदेन करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट actappt.rrcrail.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं . इन पदों के लिएआवेदन 16 सितंबर से शुरू हो गया है. तो यदि अगर आप भी चाहते हैं रेलवे में पाना नौकरी ,तो जल्दी कीजिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है इससे पहले आप आवेदन कर लीजिये।

पद

Untitled design 2024 09 17T092213.179

उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर नौकरी निकाली है जिनमे कुल पदों की संख्या 1679 हैं जिनमे –

  • मैकेनिकल डिपार्टमेंट (प्रयागराज जोन ) के लिए -364 पद
  • इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के लिए – 339 पद
  • झांसी डिवीजन के लिए -497 पद
  • वर्कशॉप झांसी के लिए -183 पद
  • आगरा डिवीजन के लिए -29 पद

पद नाम

रेलवे में इस भर्ती के जरिए इन डिवीजन और वर्कशॉप में वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, स्टेनोग्राफर हिंदी/इंग्लिश, वायरमैन, मैकेनिस्ट और टर्नर समेत विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकली गई हैं ,इन पदों पर उम्मीदवारों का सीधा सेलेक्शन किया जाएगा।

योग्यता

  • आवदेक की उम्र कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.
  • विभिन्न कैटेगरी में लोगों को आयु सीमा में अलग – अलग तरह के छूट है जिसमे एससी और एसटी कटगरी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.
  • ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट दी जाएगी
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी रही है
  • उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो
  • उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

शुल्क

Untitled design 2024 09 17T092647.634
  • इन पदों पर आवदेन के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है
  • वही पर एससी और एसटी तथा दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है उनके लिए आवदेन निःशुल्क है

चयन प्रक्रिया

रेलवे अपरेंटिस पदों के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। रेलवे में अपरेंटिस के इन पदों पर आवदेन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट actappt.rrcrail.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top