Cyber Fraud: AI से होने वाली साइबर ठगी पर रोक लगाने के लिए बीमा कम्पनिया लेकर आई ‘Sachet Cover ‘

Untitled design 56

Cyber Fraud

Cyber Fraud : इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल हर युवा और हर जनरेशन कर रही है. चाहे मोबाइल चलाना हो लैपटॉप चलाना हो या फिर बैंकिंग सेक्टर में पैसे डेबिट और क्रेडिट करने हो या फेसबुक या व्हाट्सएप जैसी सुविधा का आनंद लेना हो हर जगह इंटरनेट बहुत ही आवश्यक हो गया है

ऐसे में जैसे-जैसे लोग इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं साइबर क्राइम भी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। इन साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए या इन साइबर क्राइम को रोकने के लिए बीमा कम्पनिओ ने कवर तैयार किया है जिसे sachet cover कहते हैं इसकी मदद से आप साइबर ठगी से होने वाले नुक्सान से बच सकते हैं।

3 रूपए प्रतिदिन की लागत से Sachet Cover

डिजिटल इंडिया में जैसे जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है ऐसे में बीमा कंपनियों ने ₹3 प्रतिदिन की लागत से यह Sachet बीमा कवर डिजाइन किए गए हैं जो साइबर क्राइम से सुरक्षा प्रदान करेंगे। यह कवर आपको और आपके व्यवसाय को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाते हैं। साइबर फ्रॉड में आजकल AI के द्वारा सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड हो रहे हैं।

AI Cyber Fraud

Untitled design 55

AI Cyber Fraud में फर्जी वॉइस कॉल से जुड़े साइबर स्कैम की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। AI की वॉइस कॉल ओरिजिनल वॉइस से इतनी मिलती-जुलती है कि इसे पहचान पाना लगभग नामुमकिन होता है। ऑनलाइन सिक्योरिटी कंपनी द्वारा किए गए एक सर्वे में अधिकांश लोग एआई के आवाज और ओरिजिनल आवाजों के बीच कोई फर्क नहीं कर पाए। इसे वॉइस क्लोनिंग भी कहते हैं।

वॉइस क्लोनिंग एक साइबर क्राइम का नया तरीका है जिसके अंतर्गत साइबर क्राइम करने वाले लोग आपको आपके किसी रिश्तेदार या सिर्फ परिचित व्यक्ति की आवाज में फोन करके आपसे रुपयों की  डिमांड करते हैं। इससे सुरक्षा के लिए बीमा कंपनियों ने साइबर बीमा पालिसी बनाई है।

क्या होता है साइबर बीमा

Untitled design 57

साइबर बीमा पॉलिसी किसी भी व्यक्ति और उनके बिज़नेस को मालवेयर और रैनसमवेयर साइबर से होने वाले हमले से सुरक्षा कवच प्रदान करती है इसमें साइबर क्राइम से होने वाले फाइनेंशियल लॉसेस को भी कवर किया जाता है। 

साइबर बीमा की आवश्यकता हमें साइबर क्राइम से बचने के लिए है। आजकल डिजिटल इंडिया में इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हम ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से शॉपिंग और बैंकिंग ट्रांजैक्शन भी डिजिटल करते हैं जिससे अगर कोई भी साइबर क्राइम होता है तो इसके लिए हमें साइबर बीमा की आवश्यकता पड़ती है यह हमें साइबर फ्रॉड के द्वारा होने वाले वित्तीय नुकसानों से बचाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top