Moto G84 5G
अगर आप नया फोन लेने वाले है तो अब मोटरोला स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने खास फीचर्स के साथ एक बिंदास लुक वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है. इस मॉडल का नाम है Moto G84 5G Smartphone यह फोन आपको न केवल लुक और डिजाइनिंग में बेहतरीन मिलेगा बल्कि इसमें दिए गए बैक और फ्रंट कैमरा की बात करें तो एकदम बिंदास बैक और फ्रंट कैमरा इसमें अवेलेबल है.
अगर आप बहुत बड़ा शौक रखते हैं वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए, तो आपको इसमें शानदार कैमरा बैक और फ्रंट में अवेलेबल मिलेगा जिससे आप इस कैमरा सेटअप द्वारा फुल एचडी में एक्स्ट्रा जूम के साथ फोटो क्लिक कर सकते हैं. आइए जानें बाकी की अन्य जानकारी इस Moto G84 5G Smartphone के अंदर की डिटेल्स.
Moto G84 5G Smartphone Display Information
मोटो g84 5G स्मार्टफोन की सबसे पहले डिस्प्ले स्क्रीन की जानकारी दे देते है. इसके स्क्रीन के साइज की बात करें तो आपको इस मोटो के 5G Smartphone में 6.5 inch super amoled display दी जा रही है एक बड़ी और फुल एचडी डिस्प्ले के तौर पर. वहीं इस फोन का स्क्रीन आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अवेलेबल मिलेगा. वहीं इसमें आपको इस डिस्प्ले में 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा.
Moto G84 5G स्मार्टफोन कैमरा की जानकारी
मोटो g84 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी भी जान लेते है. इसमें आपको बैक साइड कैमरा फुल एचडी डिस्प्ले वाला बैक में प्राइमरी कैमरा के तौर पर 50 Megapixel के साथ मिलेगी. इसमें आपको दूसरा कैमरा आपको 8 Megapixel का ultra white camera लेंस के साथ है. इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरा आपको 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है जिस से आप अच्छे वीडियो और सेल्फी ले सकते है.
Moto G84 5G स्मार्टफोन की बैटरी
5500mAh बैटरी और खास और तगड़ी बैटरी मिलेगी. ये बैटरी आपको तगड़ी बैटरी के तौर पर सुपर फास्ट चार्जर के साथ मिलेगी. इसको आप फुल चार्ज कर के लंबा चला सकते है.
Moto G84 5G स्मार्टफोन कीमत जानें
मोटो g84 5G स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम प्लस 256gb स्टोरेज के साथ यह फोन आपको मिलने वाला है 20,999 हजार रुपए तक. यह कीमत ऑनलाइन लेने पर ऑफर के जरिए आपको कम पढ़ जाएगी. इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें, इस से अधिक आपको पड़ेगी. वहीं अगर आप इस मोटरोला के मोटो g84 5G Smartphone को आप फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आप इसको फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है किस्तों पर.