Citroen Basalt
दोस्तों आजकल जमाना इतना मॉडर्न हो गया है कि अपने पास सब कुछ मॉडर्न चीज ही रखना हर कोई पसंद कर रहा है. इसी बीच अगर आप कोई नई कार लेने वाले हैं, तो आपके दिमाग में भी यही चल रहा होगा कि वह कार एक ऐसी कार हो जो लुक के मामले में सबसे हटकर और सबसे खूबसूरत हो. तो सभी के पसीने निकालने और छक्के छुड़ाने पेश हो चुकी है इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र के अंदर Citroen Basalt गाड़ी.
इस गाड़ी को इतने झक्कास फीचर और खूबसूरत बॉडी डिजाइनिंग के साथ पेश किया गया है कि जिसको देखकर सब की आंखें फटी की फटी रह जा रही है.
यह गाड़ी न केवल नई टेक्नोलॉजी पर इंटीरियर फंक्शन पर आधारित है बल्कि इसमें आपको पांच ट्रांसमिशन गियर बॉक्स भी दिया गया है. वही वारंटी के मामले में भी इसकी वारंटी 2 साल तक के लिए दी गई है. ज्यादा बूट स्पेस और तगड़े इंजन के साथ इसको उतारा गया है ऑटो बाजार के अंदर. आइए सारी जानकारी इसकी पूरे डिटेल्स से जानें.
Citroen Basalt की कीमत जानिए
Citroen Basalt की कीमत की जानकारी सबसे पहले देते है. अगर आप इसको लेने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं तो इसको आप शुरुआती कीमत पर लगभग 7.99 लाख रुपए के एक्स शोरूम पर देख सकते है. यह एक ऐसी कार है जो की Coupe SUV कार के तौर पर आपको मिल रही है. अपको जिसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मौजूद मिलेगा.
वहीं इस Citroen Basalt कार का टॉप मॉडल आपको कीमत के मामले में पढ़ने वाली है करीब 13.62 लाख रुपए से शुरू जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. यह कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद मिल रही है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है किसी कारण की वजह से तो आपको दिक्कत लेने की भी कोई जरूरत नही है. आप इस गाड़ी को आराम से फाइनेंस की सुविधा पर खरीदकर अपने घर ले जा सकते है.
बूट स्पेस और माइलेज की जानकारी
Citroen Basalt के अंदर आपको काफी तगड़ा धांसू और दमदार इंजन मिलने वाला है, जो की अपको इसके द्वारा 80 PS की पावर देने वाला है. वहीं इसके बूट स्पेस की अगर बात करें तो इसमें 470 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. साथ ही इसके इस कार में अपको डुअल टोन ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा आपको इसके अंदर कई कॉलर ऑप्शन भी मिल रहे है.