Suzuki V-Strom SX पावरफुल इंजन में खास फीचर में उत्पन्न, जानें कीमत और फीचर्स

Picsart 24 09 13 12 30 47 765

Suzuki V-Strom SX

अगर आप क्रूज़र बाइक के शौकिन है तो अब तगड़ी बाइक लॉन्च आएं दिन क्रूज़र सेक्शन में लॉन्च हो रही है. खासकर युवाओं के क्रेज को देखते हुए सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी स्पोर्ट्स लुक वाली शानदार बाइक पेश कर रही है. इसी बीच अब आ गई है तहलका मचाने एक न्यू बाइक जिसका नाम है Suzuki V-Strom SX Bike

यह एक ऐसी बाइक है जिसका लुक एकदम स्पोर्ट्स और बोल्ड बॉडी के साथ दिया है. यह एक एडवेंचर बाइक के तौर पर पेश की गई है, जिसमें आपको तगड़ा वाला धांसू -सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मौजूद मिलेगा. तो अगर आपको पहाड़ों पर सेर करना है, या फिर आप एडवेंचर करना पसंद करते हैं तो यह बाइक आपके लिए एकदम बेस्ट है. आपको बता दे यह बाइक किसी और कि नहीं बल्कि सुजुकी बाइक निर्माता कंपनी की है. जिसके मॉडल का नाम है Suzuki V-Strom SX Bike आइए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जान लेते है.

Picsart 24 09 13 12 31 06 842

Suzuki V-Strom SX का पावरफुल एंड हेवी इंजन

इंजन की बात करें तो Suzuki V-Strom SX बाइक में आपको एक तगड़ा वाला धांसू इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन आपको मिलेगा 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन, जो की 26.1bhp का अधिकतम पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने वाला है. जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर देगा.

Suzuki V-Strom SX के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन

सभी फीचर इसके अंदर अपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है जो की एकदम डिजिटल है. इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेल लैंप, फॉग लाइट, एक ब्लूटूथ-सक्षम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, USB चार्जिंग आदि जैसे सभी फीचर मिलेंगे.

Suzuki V-Strom SX की कीमत

कीमत के बारे में भी आपको बता देते है. इस बाइक की कीमत भारत में आपको करीब 2.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ पढ़ने वाली है. यह कीमत ऑन रोड होकर और बढ़ जाती है जो की अपको टैक्स और जीएसटी के साथ भरनी होती है. अगर आपके पास इतने बजट के पैसे नहीं है लेकिन आप इसको लेना चाहते है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप इसको फाइनेंस के जरिए भी आराम से कम बजट के साथ ले सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा, जिसपर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. इसके बाद आपको 20 हजार से लेकर 30 हजार तक की डाउन पेमेंट कंपनी को करनी है. इसके बाद आपकी एक किस्त हर महीने की बंध जायेगी, जिसमे आपको हर महीने की ईएमआई देनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top