Petrol Diesel Price
भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमतें (Petrol Diesel Price) राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के प्राइस में गिरावट देखने को मिली है जिसके कारण शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला।अब जबकि क्रूड तेल में गिरावट दर्ज की गई है तो भारत में भी आने वाले समय में तेल की कीमतों में गिरावट हो सकती है।
पेट्रोल डीजल का प्राइस कैसे होता है तय
वैसे तो अपने देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती हैं ,किंतु इस कीमत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुए फेरबदल का प्रभाव देखने को मिलता है. जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के प्राइस घटते हैं तो डीजल पेट्रोल के दामों में भी कमी देखने को मिलती है।
वहीं वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल प्राइस 72 डॉलर प्रति बैरल पर है ,इसलिए ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा और अपने यहां भी डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी हो सकती है।
भारत की प्रमुख तेल कम्पनियाँ
भारत की प्रमुख तेल कंपनियों में ,कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल )हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड( एचपीसीएल) ,भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल ),एसीजी ,ऑयल एंड नेचुरल गैस कमीशन, रिलायंस पैट्रोलियम, ओ वी एल यह कुछ प्रमुख तेल कंपनियां हैं जो डीजल पेट्रोल के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
कच्चे तेल के भाव में हुई गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है कच्चे तेल में आई इस गिरावट का असर भारतीय तेल व्यापार में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में तेल कम्पनिया अपने दाम काम कर सकती हैं।
नेचुरल गैस मिनिस्ट्री सचिव पंकज जैन ने क्या कहा
भारत के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मिनिस्ट्री सचिव पंकज जैन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के प्राइस में हुई कमी से डीजल पेट्रोल के कीमतों में कमी हो सकती है. उन्होंने कहा कि यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक कम रहती हैं तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कमी पर विचार कर सकती हैं।
क्रूड आयल तीन साल के निन्मतम स्तर पर
क्रूड आयल का भाव अपने 3 साल के निन्मतम स्तर पर आ गया है। आज का कच्चे तेल का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 साल के बाद निचले स्तर पर आ गया है वहीं अगर आज गुरुवार की बात करें तो ब्रांड क्रूड 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 71.57 और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 1.43 फ़ीसदी की तेजी के साथ 68.27 पर ट्रेड कर रहा है दिसंबर 2021 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कच्चे तेल का भाव इतना नीचे आया है।