Motorola G Power
अगर आप एक ऐसा फोन खरीदना चाहते है जो बॉडी में एकदम सॉलिड और लुक में एकदम ब्यूटीफुल हो. तो एक ऐसा ही फोन टेक मार्केट के अंदर मौजूद है. जो की किसी और फोन कंपनी का नहीं बल्कि सबसे पहले स्मार्टफोन बनाने वाली फोन कंपनी यानी की मोटरोला का है. जी हां दोस्तों इस बार मोटरोला ने पेश किया है अपना अट्रैक्टिव कॉलर ऑप्शन के साथ न्यू हैंडसेट जिसका नाम है Motorola G Power 5G Smartphone
यह फोन बैटरी पॉवर देने में इतना जबरदस्त और बेहतरीन है जिसको आप एक बार में ही 100% चार्ज कर के लंबा बैकअप इस से प्राप्त कर सकते है. वहीं कैमरा क्वालिटी, इंटरनल मैमोरी, प्रोसेसर और बाकी की इंटरनल चीजें भी इसके अंदर एकदम बेस्ट दी गई है. वीडियो और फोटो के लिए कैमरा भी इसका एकदम बिंदास लुक के साथ बेहतरीन क्वालिटी में मौजूद मिलेगा. पूरी जानकारी आइए जान लेते है इस Motorola G Power 5G मोबाइल की विस्तार से.
कैमरा की जानकारी जानें (Camera)
सबसे पहले आपको कैमरा की जानकारी भी बता देते है. इसमें आपको बेहतरीन कैमेरा मिलने वाला है बैक और फ्रंट के साइड. इसमें आपको करीब 20X तक zoom वाला कैमरा मौजूद मिलेगा. पहला कैमरा इसका आपको बैक साइड में 300MP मेन कैमरा के तौर पर दिया जाने वाला है. इसी के साथ साथ इसके बैक में दूसरा कैमरा इसका 32MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ है. तीसरा कैमरा इसका आपको 16MP ल डेप्थ सेंसर के साथ मौजूद मिलेगा. इसके अलावा इसके फ्रंट में 32MP फ्रंट कैमरा फुल एचडी के साथ दिया है.
अगर बात करें इसके अंदर मौजूद इंटरनल मेमोरी की तो इसकी जानकारी भी जान लें. मोटोरिला के इस मोबाइल के अंदर आपको एक नहीं तीन अलग-अलग वेरिएंट मिलने वाले है. जो की 8GB रैम 128 GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम 512 GB इंटरनल मेमोरी के सात में मिलेंगे.
कीमत की जानकारी (Price)
Motorola G Power 5G मोबाइल की कीमत की जानकारी भी आपको दे देते है. इसकी कीमत आपको करीब ₹19999 से लेकर ₹23999 के बीच में पढ़ने वाली है. अगर आप इसको ऑनलाइन लेंगे तो आपको इस और ऑफर भी मिलेगा जो की ₹2000 से लेकर ₹4000 तक का डिस्काउंट ऑफर है.
बैटरी की जानकारी (Battery)
Motorola G Power 5G Smartphone के अंदर आपको दमदार बैटरी मौजूद मिलेगी जो की 7000mAh की लंबी और धांसू बैटरी है. यह बैटरी आपको 80watt के चार्जर के साथ मिल रही है.