बेस्ट कैमरा क्वालिटी, तगड़ा प्रोसेसर और फास्ट चार्जर के साथ Samsung ला रहा बजट वाले न्यू फोन, जानें डिटेल्स

Picsart 24 09 13 10 21 00 236

Samsung

दोस्तों इन दिनों देखा जा रहा है इंडियन टेक मार्केट के अंदर चीनी फोन निर्माता कंपनी जैसे की ओप्पो वीवो और वन प्लस आदि जैसे फोन्स के हैंडसेट काफी जमकर बिक्री कर रहे है. ऐसे में सबके दिलों की धड़कनों को बढ़ाने के लिए Samsung Smartphone ने कर डाला है बड़ा फैसला. बता दें अब बहुत जल्द सैमसंग मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर काम करने की पूरी तैयारी में आ चुका है.

इसी रेंज में सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन की झलक भी देखी जा चुकी है. बता दें इसी कड़ी में Samsung Galaxy M55s और Samsung Galaxy A16 5G Smartphone की पहली झलक भी देखी गई है. बहुत जल्द सैमसंग द्वारा सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G को लॉन्च करने की पूरी तैयारी है. इस हैंडसेट के कुछ फीचर्स एक लीक रिपोर्ट्स में निकलकर सामने आए है. इस फोन यानी Samsung Galaxy M55 5G Smartphone में अपको खास फीचर के साथ साथ कैमरा क्वालिटी भी एकदम बेस्ट मिलने वाली है. आइए पूरे विस्तार से जानते है Samsung Galaxy M55 5G Smartphone के सभी फीचर और खास खूबी.

Picsart 24 09 13 10 21 10 482

Samsung Galaxy M55 5G Smartphone All Information

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के इस Samsung Galaxy M55 5G Smartphone की कुछ जानकारी निकलकर सामने आई है. बताया गया है की यह हैंडसेट आपको ड्यूल टोन कॉलर के साथ मिलने वाला है. साथ ही साथ इसमें बैक साइड तीन कैमरे का सेटअप इसके बैक में मिलेगा. पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर भी इसके साइड में होगा. वहीं सिम स्लॉट के लिए इसमें बाएं किनारे पर सिम ट्रे दी जाने वाली है. फोन के अंदर आपको प्लास्टिक चेसिस भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Expected Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो अभी आप भी जानते है की सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमग अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुई है. लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है की इसको अगले महीने अक्टूबर की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है ऐसी संभावनाएं है. वही कीमत की बात करें तो उम्मीद है इसकी कीमत करीब 27,000 से लेकर 30,000 रुपए तक हो सकती है.

Samsung Galaxy M55 5G Smartphone Expected Features

सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G Smartphone में मिलने वाले सभी फीचर की भी जानकारी आपको से देते है. सबसे पहले इसमें मिलने वाले प्रोवेसर की जानकारी देते है. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर मौजूद मिलने वाला है. इसके इंटरनल स्टोरेज के मामले में अपको इसमें अनुमान है की 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा. वहीं इसकी डिस्प्ले स्क्रीन आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में साइज में 6.67-इंच की सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top