Honda Activa
अगर आप भी कोई स्कूटर लेना चाहते है लेकिन बजट की वजह से लेते लेते रुक जाते है. तो अब आपके पास है एक शानदार और बड़ा मौका, जिसके जरिए आप होंडा का Honda Activa Scooter काफी बजट के साथ खरीद सकते है. होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर एक ऐसा स्कूटर है जो आज के समय में सबसे अधिक बिक्री कर के लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. सभी लोग इसको काफी पसंद करते है. चाहे महिलाएं हो, बच्चे हो या फिर बूढ़े लोग सभी लोग इसको लेना चाहते है.
तो अब आपको यह स्कूटर केवल 31500 में आराम से मिल जायेगा. अब आप सोचेंगे भला इतने सस्ते में कैसे कोई होंडा का एक लाख तक की कीमत वाला स्कूटर सस्ते पैसे में ले सकता है. तो आइए बताते है पूरी जानकारी की कैसे आप इसको ले सकते है.

Honda Activa Scooter Engine Performance
सबसे पहले आपको होंडा के होंडा एक्टिवा में मिलने वाला इंजन परफॉर्मेस बता देते है. अगर आप इसको लेते है तो होंडा की ओर से इसमें आपको इंजन के मामले में 109cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो की एक शक्तिशाली इंजन है. इस इंजन से ज्यादा से ज्यादा पॉवर जेनार्ट होती है जिस से बढ़िया टॉर्क उत्पन होता है. वहीं इसके मायलेज की अगर बात करें तो इसमें आपको 60 के आस पास धांसू माइलेज आराम से मिलता है.
मिलते है सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
वहीं होंडा एक्टिवा के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम खास मिलते है. इसमें आपको धांसू फीचर्स के तौर पर सभी डिजिटल फीचर दिए जा रहे है, जैसे की इसमें आपको डिजिटल लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, साइड स्टैंड, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एक फ्रंट बूट, फॉग लाइट, एक हैंडलबार-माउंटेड, मोबाइल कनेक्शन आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
लीजिए सस्ते में सेकंड हैंड मॉडल
अगर आप सस्ते में होंडा एक्टिवा का मॉडल अच्छी कंडीशन में लेने की सोच रहे है तो अब आप केवल 39500 तक की कीमत में ले सकते है होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड मॉडल. यह मॉडल आपको वेबसाइट OLX ओएलएक्स पर मिल रहा है जो की होंडा एक्टिवा Honda Activa का 2020 मॉडल है. स्कूटर की कंडीशन एकदम नई जैसी है जो अब तक केवल और केवल 65 हजार किलोमीटर तक ही चला हुआ है. अगर आप ऑनर की सारी जानकारी लेना चाहते है तो आपको इसकी सारी की सारी जानकारी ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर ही आराम से मिल जायेगी.