[9:11 am, 23/03/2023] Megha: अगर आप एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशबरी है। वनप्लस का धाकड़ स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड CE 2 Lite 5G को भारी डिस्काउंट और बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन की एमआरपी 22 हजार रुपये है। लेकिन अभी आप इस फोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से 2949 रुपये में खरीद सकते हैं। हो सकता है अभी तक आपको इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। चलिए आगे पूरे विस्तार बताते हैं कि कैसे आप इस धांसू 5जी फोन को 3 हजार रुपये से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं।
22 हजार रुपये वाला फोन मात्र 2949 रुपये में (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Discount Offer)
अमेजन पर इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 21,999 रुपये है, लेकिन अभी इसे 5 फीसदी डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर कोई बैंक ऑफर नहीं है, लेकिन इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,050 रुपये तक का भारी-भरकम एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यानी आप अपने पुराने फोन को बदलकर 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
[9:12 am, 23/03/2023] Megha: मान लीजिए एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठाने में आप कामयाब हो जाते हैं, तो आपको यह स्मार्टफोन 22 हजार रुपये की जगह मात्र 2949 रुपये (₹20,999 – ₹18,050) मिल सकता है। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं…
ऐसे हैं OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस का यह स्मार्टफोन मार्केट में दो वेरिएंट- 6GB+128GB/8GB+128GB में उपलब्ध है। फोन में 6.59 इंच का दमदार डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।