Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant
अगर आप भी कोई नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस खबर में हम आपको एक ऐसे स्कूटर की जानकारी देने वाले हैं जो तगड़े बैटरी आपको बेहतरीन रेंज के साथ देगी. बता दें आज हम बात कर रहे है बजाज के Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant स्कूटर की. यह एक ऐसा स्कूटर है जो बेस्ट लुक और डिजाइन के साथ साथ बेहतरीन परफॉर्मेस देने में सक्षम है.
अगर आप इस Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant वाला स्कूटर लेते है तो न केवल इसके अंदर अपको खास और न्यू डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. बल्कि इसमें कई सारे Advance और सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. चलिए जान लेते है इस स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant All Information Details
सबसे पहले आपको इस बेहतरीन स्कूटर यानी Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant में अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे इसकी जानकारी देते है. इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, मैप नेविगेशन, साइड स्टैंड आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद है.
Battery Capacity
बता दें इसकी अगर बैटरी की बात करें तो इसके अंदर अपको Chetak Blue 3202 में बैटरी मिलेगी. इसमें आपको मिलने वाली है 3.2kWh की बैटरी जो की ज्यादा से ज्यादा रेंज देने वाली है. यह रेंज 137 किमी कंपनी द्वारा क्लेम की गई है. जहां इसकी टॉप स्पीड करीब 73 किमी प्रति घंटा रहने वाली है.
Price Range
Chetak Blue 3202 की कीमत की जानकारी भी ले लीजिए. अगर आप इसको दिल्ली से लेते है तो इसकी दिल्ली x-showroom कीमत 1,15,018 रुपये है. यह कीमत अलग अलग शहरों में अलग अलग प्राइस पर रखी हैं. वहीं ऑन रोड होकर आपको बता दें इसकी कीमत बढ़ जाती है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसको फाइनेंस पर आराम से ले सकते है जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन अप्लाई करने के बाद आपको जब लोन की कन्फर्मेशन मिल जाएगी तो आपको बैंक से लोन मिल जाएगा जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट इस स्कूटर को लेने के लिए करनी है. इसके बाद आपको आसान किस्त ईएमआई EMI के तौर पर जमा करनी होगी वो भी हर महीने. लिए गए लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा बैंक को.