New Honda U Go Electric Scooter
अगर आप भी कोई बेहतरीन रेंज वाला न्यू Electric Scooter लेना चाहते है तो अब आपको करना होगा थोड़ा सा इंतजार. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब बहुत ही जल्द आने वाला है इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर होंडा का न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम होगा New Honda U Go Electric Scooter
यह न्यू आने वाला New Honda U Go Electric Scooter आपको बहुत ही शानदार और जबरदस्त रेंज देने वाला है. जिसको देख आप भी हैरान हो जाएंगे. साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी आपको इतने लेटेस्ट दिए जाने वाले है की बाकी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की इसके आगे छुट्टी हो जायेगी. तो अगर आप भी इस न्यू आने वाले New Honda U Go Electric Scooter की पूरी जानकारी जानना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.
New Honda U Go Electric स्कूटर के फिचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर आप भी इस न्यू आने वाले
New Honda U Go Electric Scooter के सारे के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन जानना चाहते है तो बता दें एक से अधिक एक बढ़कर न्यू और लेटेस्ट इसमें आपको फीचर मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले, म्यूजिक सिस्टम , डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फॉग लाइट, साइड स्टैंड, आरामदायक और कंफर्टेबल सीट, एलईडी हेड लाइट,यूएसबी केबल , यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एलइडी टेल लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक , लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, आदि जैसे कई सारे शानदार फीचर्स इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे.
New Honda U Go Electric स्कूटर की जानें रेंज
New Honda U Go Electric Scooter की रेंज और इसका बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस भी जान लीजिए. इसके अंदर आपको 48 वोल्ट की लिथियम आयन पावरफुल बैटरी उपलब्ध कराई जायेगी, जो की एक बार फुल चार्ज होकर आपको लगभग 130 किलोमीटर तक का सफर करवा सकती है.
New Honda U Go Electric स्कूटर की कीमत जानें
दोस्तों अब आप सोचेंगे इसकी कीमत क्या हो सकती है. तो बता दें फिलहाल इसकी टेस्टिंग जारी है इसको भारतीय ऑटो बाजार में होंडा कंपनी ने लगभग एक्स शोरूम कीमत मात्र 90 हजार रुपए में उतारने जा फैसला किया है. बाकी अभी ऑफिशियल तौर पर इसकी कीमत जारी नहीं हुई है. न ही होंडा द्वारा इसकी एक्चुअल कीमत का कोई भी किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है. ज्यादा जानकारी अगर आप इस न्यू स्कूटर की लेना चाहते है तो आप होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी सारी की सारी डिटेल्स ले सकते है.