नई दिल्ली, Maruti Suzuki Jimny 5 door: आज कल देश में आपको तरह तरह की गड़िया देखने को मिल रही है. जो एक से बढ़कर एक बाजार में धूम मच रही है. इसी कड़ी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली. और सेल्स के आंकड़ों में लगातार. सबको पीछे छोड़ने वाली. Maruti Suzuki फोर व्हीलर कार निर्माता कंपनी ने भी. अपनी एक नई धांसू लुक और सॉलिड इंजन वाली. न्यू गाड़ी ऑटो सेक्टर में लाकर आग लगा दी है.
इस खबर में हम जिस गाड़ी की बात कर रहे है. वो गाड़ी है मारुति सुज़ुकी की Maruti Suzuki Jimny 5 door. तो आइए हम आपको बताते हैं. इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल से.
Maruti Suzuki Jimny 5 door Features
इस मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) को. आप ऑनलाइन के साथ साथ अब ऑफलाइन भी लेने जा सकते हैं. क्योंकि सबसे पहले कंपनी ने इसे ऑनलाइन शो किया था. जिसके लिए इसकी ज्यादा मांग हुई. कंपनी ने अब इसे ऑफलाइन भी उपलब्ध कर दिया है. जिससे अब ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इसको खरीद रहें है.
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे. आपको इसमें 9 inch की शानदार और बेहतरीन. फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. जो कि एप्पल और एंड्राइड दोनों पर काम करेगी. इसके अलावा 36 डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा. और सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैक्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड रिमाइंडर आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे है.
Maruti Suzuki Jimny 5 door Engine
Maruti Suzuki Jimny 5 door के इंजन की डिटेल्स के बारे में अगर बात करें तो.
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) में आपको. 1.5 लीटर वाला K-15 B पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 101 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ साथ. 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है.
Maruti Suzuki Jimny 5 door Engine
इस फोर व्हीलर की कीमत की बात करें तो. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 11.59 लाख रुपए है.