नई दिल्ली, Weather Update: इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि वह गिरगिट की तरह रंग बदल रहा है कभी कहीं सूर्य देवता के दर्शन हो रहे है, तो कभी कहीं ठंडी हवा चल रही है और कभी कहीं मौसम तूफान जैसा होने की संभावना दिखाई दे रही है. इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है और साथ ही साथ यह भी संभावना जताई जा रही है कि कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में भारी तूफान भी आ सकता है.
आपको बता दें कई ऐसे राज्य भी है जहां पर इस वक्त भारी बर्फबारी हो रही है और कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी बर्फबारी होने के कारण रास्ते बंद हो चुके हैं और पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया है और इतना ही नहीं कई राज्यों में भारी बर्फबारी होने के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की मौसम की बात करें तो सुबह-सुबह थोड़ा कोहरा देखा गया. वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में तापमान में बढ़त देखी गई. वहीं अब मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. चलिए आपको बताते है मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में किन किन राज्यों में बूंदा बांदी होने की संभावना बताई जा रही है.
इन राज्यों में होगी बूंदाबांदी
मौसम विभाग से जारी हुआ अलर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर और इसके आस पास के इलाकों में मौसम में तब्दीली देखने का अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में तापमान काफी हाई रहने वाला है. पता चला है की 24 घंटे में जम्मू कश्मीर, गिलगित, बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और इसके आस पास के इलाकों में बर्फबारी के साथ बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.
वहीं पाकिस्तान और राजस्थान के पश्चिम हिस्सों में और इसके आस पास वाली जगहों में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है जिसके कारण पंजाब, हरियाणा और उसके आसपास आने वाले इलाकों में भी ठंड देखने को मिल सकती है.