5 लाख से कम में खरीदें यह गाड़ियां, बेहतरीन खास फीचर के साथ 30kmpl तक का मायलेज, जानिए डिटेल

Renault kwid

Car Under 5 Lakh

अगर आप 5 लाख तक के बजट से शुरू हो रही शानदार गाड़ियों में से कोई गाड़ी लेना चाहते है, तो आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं गाड़ियों की जानकारी देने वाले है. बता दें हर किसी को अब अपनी खुद ही गाड़ी चाहिए. इसी वजह से लोग हर एक कार निर्माता कंपनी की गाड़ियों को सर्च कर कर के देख रहे है. ज्यादातर लोग ऐसी गाड़ी लेना चाहते है जो बजट में एकदम फिट और मायलेज में एकदम बेस्ट हो. तो अगर आप भी ऐसी तलाश में है गाड़ियों की तो जानिए पूरी जानकारी.

Maruti Suzuki Alto K10 1

Maruti Alto K10 & Renault Kwid

इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर हर एक कार निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी लॉन्च कर रही है. लेकिन खास फीचर और तगड़े इंजन के साथ साथ बजट वाले दाम की गाड़ी की बात करें तो. इस बजट में Maruti Alto K10 और Renault Kwid गाड़ी आती है. यह गाड़ी लोगों की सबसे ज्यादा पसंद आने वाली गाड़ियों में शुमार है. इसमें आपको सभी खास और न्यू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देते है.

दोनों गाड़ियां है बेस्ट

Renault Kwid की बात करें या Maruti Alto K10 की दोनों गाड़ियां बहुत ही सुंदर लुक के साथ लॉन्च की गई है. इसकी चौड़ाई आपको 1579 mm की दिखती है, जबकि इसके रियर केबीन में बैठने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेस दिया है जिसमे ज्यादा लोग बैठ जाए. इंजन के मामले में यह गाड़ी केवल पेट्रोल इंजन में अवेलेबल है. इस कार के अंदर आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मौजूद मिलेंगे.

टॉप स्पीड की अगर बात करें तो इसमें आपको Renault Kwid लगभग 130kmph की टॉप स्पीड आपको आराम से देगी. वहीं इंजन इसका आपको दमदार वाला धांसू 999 cc का मिलेगा. इसके अलावा अगर सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बता की जाएं तो इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर , डिजिटल डिस्प्ले, चार एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि जैसे सभी फीचर मिलने वाले है. वहीं इसकी कीमत की अगर बात बता करें तो 5 लाख रूपए से यह गाड़ी शुरू है. बजट वाले दाम में ये गाड़ी लेना एकदम बेस्ट ऑप्शन है. वहीं अगर आपके पास पूरे पैसे भी नहीं है तब भी आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप इसको कंपनी को फाइनेंस सुविधा वाले ऑप्शन के जरिए भी आराम से अपना बना सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top