Acer कंपनी ने हाल ही में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है. जो की नाइट्रो 5 गेमिंग लैपटॉप सीरीज को नए प्रोसेसर और स्पेक्स के साथ ही निकाला गया है.इसमें AMD Ryzen 7000 सीरीज का अपग्रेडीड प्रोसेसर है.साथ ही इसका आर्किटेक्चर AMD के Zen 4 पर बेस है. इस लैपटॉप् में एक बेहतरीन डिस्पले दिया हुआ है.जिसके साथ् एक अच्छा जीपीयू भी शामिल है. आइए जानते है इसके ओर फीचर्स के बारें में.
क्या होगी कीमत?
रिपोर्ट के मुताबिक,Acer कंपनी के इस लैपटॉप की कीमत 79,990 रुपये से हो रही है शुरू.इसमें आपको लैपटॉप का बेस मॉडल मिलजाएगा.लैपटॉप के और स्पेक वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है. ये लैपटॉप आपको एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर पर उपलब्ध् हो जाएगा.साथ ही ये फ्लिपकार्ट पर भी आनको मिल जाएगा.फ्लिपकार्ट से लेने पर एक्सचेंज के रूप में 3000 रूपये का डिस्काउंट देने का किया है ऐलान.
इस लैपटॉप में आपको मिलता है 165Hz का रिफ्रेश रेट, 15.6 इंच का QHD डिस्प्ले,AMD Ryzen 7000 सीरीज का अपग्रेडीड प्रोसेसर. साथ् ही एसर नाइट्रो 5 में M.2 PCIe SSD स्लॉट है.
डिवाइस की परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसमें डुअल-फैन कूलिंग और क्वाड-एग्जॉस्ट पोर्ट डिज़ाइन बनाया गया है. जिसे आप नाइट्रोसेंस यूटिलिटी ऐप के जरिए मैनेज कर सकते है.