पहली बार बच्चा स्कूल जाए तो रखे विशेष ध्यान।।

cilden

पहली बार स्कूल जाते समय बच्चों को काफी डर लगता है. ऐसे में ना सिर्फ बच्चा फर्स्ट टाइम पेरेंट्स से दूर होता है, बल्कि उसे नए-नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलता है. जिसके चलते बच्चे काफी नर्वस महसूस करते हैं. अगर आपका बच्चा भी फर्स्ट टाइम स्कूल जाने वाला है. तो बच्चे को कुछ बातें (Parenting tips) समझाकर आप कई चीजों को उसके लिए आसान बना सकते हैं.

च्चो को सिखाए अच्छी बाते।।

सफाई से रहना सिखाएं: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले क्लीनिंग के टिप्स देना ना भूलें. बेशक छोटे बच्चों के स्कूल में क्लीनिंग स्टाफ और हेल्पर मौजूद होते हैं. मगर बच्चे स्कूल में सफाई पर ध्यान देकर खुद अपना हाइजीन मेंटेन रख सकते हैं. 

बाथरूम का इस्तेमाल: छोटे बच्चों को अक्सर वॉशरूम यूज करना नहीं आता है. ऐसे में स्कूल जाने से पहले आप बच्चे को बाथरूम इस्तेमाल करने के टिप्स दे सकते हैं. जिससे स्कूल में बच्चे को परेशानी नहीं होगी और वॉशरूम जाने के लिए उसे किसी से मदद मांगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

हैंड वॉश है जरूरी: स्कूल में खेल-कूद या बाथरूम जाने के बाद बच्चे हैंड वॉश करना अवॉयड कर देते हैं. जिसके चलते बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे में खासकर खाने से पहले बच्चों को घर पर हाथ धोने की आदत डालें. जिससे बच्चे स्कूल में भी हाथ धोना नहीं भूलेंगे.

बच्चो को सॉरी और थैंक्यू बोलना सिखाए।।

थैंक्यू और सॉरी बोलें: स्कूल भेजने से पहले बच्चों को बड़ों और छोटों की रिस्पेक्ट करना सिखाएं. ऐसे में बच्चे को थैंक्यू और सॉरी जैसे जरूरी शब्द बोलने की सलाह दें. जिससे स्कूल के पहले दिन बच्चों को नए लोगों से बातचीत करने में आसानी होगी

पढ़ने की सलाह दें: स्कूल से आने के बाद पेरेंट्स अक्सर छोटे बच्चों को घर पर पढ़ाना जरूरी नहीं समझते हैं. जिसके चलते बच्चे भविष्य में भी घर पर पढ़ाई करने में आनाकानी करते हैं. इसलिए स्कूल के बाद बच्चे को हर रोज घर पर पढ़ने की भी आदत डालें. जिससे बच्चा पढ़ाई से भागने की बजाए किताबों में दिलचस्पी लेने लगेगा.

दोस्त बनाएं: फर्स्ट टाइम स्कूल जाने पर कुछ बच्चे अकेले में चुपचाप बैठे रहते हैं. तो वहीं कई बच्चे दूसरों से लड़ाई कर लेते हैं. ऐसे में बच्चे को स्कूल भेजते समय सभी के साथ मिलजुल कर रहने की सलाह दें. इससे बच्चे को नए
दोस्त बनाने में आसानी होगी

सभी बातो को शेयर करे

आपका बच्चा पहली बार स्कूल जाता है तो काफी नर्वस महसूस करता है लेकिन आप अपने बच्चे से हर छोटी बड़ी बात शेयर करें ताकि वह आपसे बिना डरे अपनी हर बात को शेयर कर सके मां-बाप को इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि जब बच्चा पहली बार स्कूल जाता है तो किस तरीके सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top