बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। अब इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना ‘जी रहे थे हम’ रिलीज हुआ है। बता दें कि यह फिल्म का तीसरा गाना है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म का ‘नैयो लगदा’ और ‘बिल्ली बिल्ली’ गाना रिलीज हुआ था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था।
Jee Rahe The Hum Song Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। अब इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना ‘जी रहे थे हम’ रिलीज हुआ है। बता दें कि यह फिल्म का तीसरा गाना है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म का ‘नैयो लगदा’ और ‘बिल्ली बिल्ली’ गाना रिलीज हुआ था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था।
खास बात ये है की इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है। इससे पहले भी सलमान ने ‘मैं हूं हीरो तेरा’ में अपनी शानदार आवाज से फैन्स को अपना दीवाना बना दिया था
‘जी रहे थे हम’ गाने पर दिल हार बैठे लोग
‘जी रहे थे हम (Jee Rhe The Hum)’ गाने में आप देख सकते हैं कि सलमान खान और पूजा हेगड़े एक-दूसरे प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान और पूजा का यह रोमांटिक सॉन्ग लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ‘जी रहे थे हम’ गाने की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह गाना बहुत ही एडिक्टिव है। सलमान खान की आवाज चेरी ऑन टॉप है। सलमान एक जीते-जागते लीजेंड हैं।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “नो रिमेक, नो डर्टी, नो किसिंग, नो ओवरएक्टिंग, यह प्यूर मेलोडी है।” बता दें कि सलमान खान के इस गाने को रिलीज हुए अब तक केवल 1 घंटा ही हुआ है, लेकिन गाने को 417K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
किसी का भाई किसी के जान’ गाने की स्टार कास्ट
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्टर सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी जैसे सेलेब्स भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस शहनाज गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।
ईद पर रिलीज होगी किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म में उनके अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी नजर आएंगे। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि किसी का भाई किसी की जान 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है। इससे पहले सलमान ने शाहरुख खान स्टारर पठान में कैमियो किया था, वहीं जल्द ही सलमान टाइगर 3 में नजर आएंगे।