होंडा एक्टिवा मात्र 18,000 में खरीदने का सपना करें साकार, जानिए डिटेल

honda activa 4

नई दिल्लीः होंडा एक्टिवा 6जी आप खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर नहीं करें। इन दिनों इस बाइक की की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है, जो खरीदारी करने का बहुत बढ़िया मौका है। बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। अगर आप नई एक्टिवा नहीं खरीद सकते तो टेंशन ना लें, इन दिनों सेकेंड हैंड वेरिएंट की कीमत बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी आप बहुत ही कम रुपये में कर सकते हैं।

इस स्कूटर का माइलेज और फीचर्स ऐसे हैं, जो सबसे अलग बनाते हैं। इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर इंजन शामिल किया या है, जो जो 7.79 हॉर्सपावर और 8.79 Nm का टार्क देने का काम करत है। यह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और होंडा की एनहैंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) तकनीक के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा है। इसके आप सेकेंड हैंड वेरिएंट को मात्र 18,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

जानिए बाइक के फीचर्स

होंडा Activa 6G के प्रमुख फीचर्स में एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, LED हेडलैंप और टेललाइट, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच दिया गया है। होंडा के कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) के साथ आता है, जो ब्रेकिंग के दौरान बेहतर सेफ्टी देने का काम करता है।

शोरूम में स्कूटर का प्राइस

बड़ी ऑटो कंपनी होंडा Activa 6G के स्टैंडर्ड वेरिएंट का प्राइस को आप शोरूम से खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर 74,536 रुपये और डीलक्स पर 77,036 रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। एक प्रीमियम वर्जन भी है, जो 76,859 रुपये में सेल किया जाता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं, जो ऑन रोड और भी ज्यादा रहती है। हालांकि आप चाहें तो स्कूटर को लोन की खरीदारी कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए होंडा एक्टिवा का EMI Calculator लेकर आए हैं।

इसे त्र उदाहरण के लिए हम 18 हजार रुपये (20%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 3 साल की लोन अवधि समझा जाता है। लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 2,222 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (68,878 रुपये) के लिए आप 11 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाएंग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top