दरअसल, देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ग्राहको की बेहता सुविधा के लिए समय-समय पर बहुत से नए प्लान लाती रहती है. जो काफी सस्ते और शानदार होते है. कंपनी यूजर्स के लिए फायदेमंद ऑफर्स उपलब्ध कराती रहती है. हालही में रिलायंस जियो अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 749 में 90 दीनों की वैलिडिटी उपलब्ध् करा रहा है.
रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है जो अपने कस्टमर्स के लिए काफी सस्ते और शानदार प्लान समय- समय पर लेकर आती है. हालही में रिलायंस जियो ने ग्राहको के लिए 28 दिन,30 दिन,84 दिन,90 दिन,252 दिन, 365 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध करवा रहा है.
क्या है खास इस प्लान में
इस 749 रूपये के प्रीपेड प्लान में आपको 90 दीनों की वैलिडिटी मिलती है. इस ऑफर के चलते आपको 2 जीबी डेटा मिलता है. यदि 1 डेटा आपके लिए कम पड़ता है या फिर आप डेटा का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो इस प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करें. 749 के इस प्लान में आपको 100 एसएमएस करने की सुविधा भी मिलती है. साथ ही कुछ एलिजीबल कस्टमर्स को मिल सकती है 5जी की स्पीड.