Renault Triber
लगातार इंडियन ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर क्षेत्र में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. हर एक मिडिल क्लास फैमिली वाला अपनी खुद की गाड़ी लेना चाहता है और वह चाहता है कि उनके पास एक ऐसी गाड़ी हो जो कम दाम में ज्यादा माइलेज दे. तो अब बाजार में एक ऐसी ही गाड़ी उतर आई है.
यह गाड़ी किसी और कार निर्माता कंपनी ने लॉन्च नहीं की बल्कि इसको लॉन्च किया है Renault ने जिसका नाम है Renault Triber SUV इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख से शुरू की गई है जो सबका दिल जीत कर अट्रैक्ट कर रही है. वही इंजन धांसू और माइलेज इसका तगड़ा मिलेगा साथ ही एडवांस फीचर भी अवेलेबल है.
Renault Triber All New & Advance Feature Details
सबसे पहले आपको रेनॉल्ट की इस लॉन्च हुई कम बजट वाली एडवांस फीचर वाली कार के सभी फीचर्स बता देते है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल इंट्रूमेंट, कैमरा व्यूज, पार्किंग सेंसर, कंफर्टेबल सीट, चाइल्ड लॉक, एयरबैग्स, ABS सिस्टम, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल एंटी लॉक सिस्टम, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद है.
Engine Information
बता दें रेनॉल्ट की इस गाड़ी के तगड़ा इंजन दिया है जो अच्छा मायलेज भी प्रदान करेगा. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस गाड़ी का Engine सीधा Maruti Ertiga में लगा हुआ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स को टक्कर देगा. इस काट के मायलेज की अगर बात करें तो Renault का यह दावा है कि इसके पेट्रोल पर आपको 20.51kmpl की माइलेज आराम से मिलेगी. वहीं अगर आप इसका सीएनजी पर मायलेज जानना चाहते है तो CNG पर 26km/kg तक की माइलेज प्रदान होगी.
बता दे इसमें 1.5 लीटर की का K-सीरीज डुअल जेट इंजन दिया है जो सबके होश उड़ा है. यह कार एक ऐसी कार है जिसमें 101hp की पावर और 136 nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं इसी के साथ एक खास बात और आपको बता देते है. अगर आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर लेना चाहते है तो आपको आसान किस्त पर यह गाड़ी मिल जाएगी. जो आपको मंथली EMI के तौर पर जमा करना नहीं भूलना है. यह फाइनेंस प्लान आपको बैंक से लोन लेने के बाद ही मिलेगा, इसके बाद आपको कुछ प्रतिशत डाउन पेमेंट जमा करनी है जिसपर बैंक को कुछ प्रतिशत का ब्याज देने है. इसके बाद यह रेनॉल्ट की न्यू Renault Triber SUV आपकी हो जाएगी.