अब EMI पर कर सकते है शादी। जानें क्या है Marry now, pay later’ फैसिलिटी।

marry

घर से लेकर कार और जिंदगी की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन मिलता है. क्रेडिट कार्ड के बढ़ते चलन के जमाने में अब फाइनेंस कंपनीज कई ऑफर लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में लाइफ के सबसे बड़े इवेंट यानी शादी को यादगार बनाने के लिए अब मैरिज लोन की सुविधा भी मिलने लगी है. मेरी नाऊ पे लेटर की मदद से आप अपनी शादी पर जमकर पैसा खर्च कर सकते हैं।

आसान किस्तों में करें भुगतान

दरअसल, शादी जीवन व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण इवेंट होता है. लेकिन कई बार पैसे के अभाव में व्यक्ति कम समसाधनों में ही शादी जैसे महत्वपूर्ण इवेंट को निपटा लेता है. मेरी नाऊ पे लेटर ऐसे लोगों के लिए एक संजीवनी की तरह है. क्योंकि संबंधित व्यक्ति पैसे न होते हुए भी शादी के अवसर पर जमकर खर्चा कर सकता है. साथ ही बाद में आराम से उस लोन को आसान किस्तों में चुकता भी कर सकता है. आपको बता दें कि BNPL बाय नाऊ पे लेटर सुविधा पहले से कई फिनटेक कंपनियां दे रही हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते।

यह कंपनी दे रही मैरी नाउ पे लेटर फैसिलिटी

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, फिनटेक कंपनी Sankash ने इस सुविधा के लिए रेडिसन होटल से समझौता किया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में यह फैसिलिटी पूरे देश में उपलब्ध कराने का प्लान है। इस फैसिलिट में वेडिंग स्पेस रेडिसन होटल में मिलता है। कंपनी का इरादा एमएनपीएल (MNPL) स्कीम को पूरे देश में शुरू करने का है। Sankash के सीईओ और को-फाउंडर आकाश दहिया के मुताबिक, अभी तक उनके पास फ्लाई नाउ, पे लेटर था। इसके बाद सेल नाउ पे लेटर आया। उन्होंने रेडिसन के साथ मिलकर स्टे नाउ पे लेटर की सुविधा शुरू की।इसके बाद उन्हें इस प्लान का ख्याल आया। दरअसल रेडिसन का 20 फीसदी रेवेन्यू फूड एंड बेवरेज से आता है। इसमें मैरिज मार्केट की बड़ी भूमिका है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में इस प्लान की शुरुआत की थी। अभी यह राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध है।

कई राज्यों में उपलब्ध होगी MNPL स्कीम

फिनटेक कंपनी SanKash के को-फाउंडर और सीईओ आकाश दहिया ने मनीकंट्रोल को बताया, “हमने रेडिसन गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में इस स्कीम को एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया. जहां हमें 20 दिनों के अंदर 100 से ज्यादा आवेदन मिले और शादी पर होने वाला कुल खर्च 8 करोड़ के लगभग था.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top