Kevan Parekh एप्पल के नए CFO
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारतीय मूल के इंजीनियर Kevan Parekh को अपना नया CFO नियुक्त किया है. अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भारतीय मूल के इंजीनियर केवन पारेख कंपनी का नया CFO बनाया है ,इससे पहले इस पद पर लुक मिस्त्री थे ,जिन्हें कंपनी ने कॉरपोरेट सर्विस टीम में भेज दिया है और नया CFO केवन पारेख को बनाया गया है केवन पारेख पिछले 11 वर्षों से कंपनी में काम कर रहे हैं। वे अभी एप्पल कंपनी में फाइनेंशियल प्लैनिंग एंड एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट है 1 जनवरी 2025 से वे CFO का पद संभालेंगे।
टिम कुक को करते हैं सीधे रिपोर्ट
केवन पारेख सीधे कंपनी के सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं ,पारेख पिछले 11 सालों से एप्पल कंपनी में कार्यरत हैं टीम ने उन पर भरोसा बताया है ,और कहा है कि उन्हें कंपनी के काम की गहरी समझ है और वह CFO की भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. केवन पारेख पिछले कई महीनो से CFO की भूमिका में काम करने के लिए तैयारी कर रहे थे और इस काम में Luca Maestri उनकी मदद कर रहे थे।
केवन पारेख के बारे में
पारेख ने मिशिगन विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में साइंस ग्रेजुएट किया है और शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है, एप्पल कंपनी में काम करने से पहले पारेख ने थॉमसन राइटर और जनरल मोटर्स में भी काम किया है. थॉमसन राइटर में उन्होंने फाइनेंस के व्हाइट वाइस प्रेसिडेंट और इसके बाद कॉर्पोरेट ट्रेजर के रूप में काम किया है।उन्होंने फाइनेंस स्ट्रेटजी और ट्रेजरी ऑपरेशन की देखरेख भी की है. जनरल मोटर्स में उनकी भूमिकाओं में न्यूयॉर्क में बिजनेस डेवलपमेंट के डायरेक्टर और यूरिक में रीजनल प्रेसिडेंट भी शामिल थे।
टिम कुक ने की केवन पारेख की तारीफ
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने केविन पारेख की तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले 11 वर्षों से कंपनी की फाइनेंशियल लीडरशिप टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्हें कंपनी से संबंधित सभी आंतरिक चीजों की अच्छी तरह से समझ, है वह कंपनी के मौजूदा CFO, Luca Maestri की जगह कार्य करेंगे। 1 जनवरी 2025 से केवन को यह जिम्मेदारी दी जाएगी और Luca Maestri को कंपनी में दूसरी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। टिम कुक ने पारेख की तारीफ करते हुए कहा कि वे यह जिम्मेदारी निभाने के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं।
आईफोन 16 के लॉन्च से पहले यह घोषणा हुई है। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल आईफोन की नई सीरीज ,आईफोन 16 लांच करने जा रही है ऐसे में कंपनी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है केविन पारेख अभी एप्पल में वाइस प्रेसिडेंट फाइनेंशियल प्लानिंग के तौर पर काम कर रहे हैं.