WhatsApp Tips: इस बटन को प्रेस करने से आप रिकवर कर सकते है Delete for Me WhatsApp मैसेज, यहां पर जानें पूरी डीटेल्स

WhatsApp Tips 2

WhatsApp Tips

WhatsApp आजकल सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसका उपयोग करोड़ों लोग रोज़ाना करते हैं. इसके विभिन्न फीचर्स की वजह से यह ऐप लोगों की पहली पसंद बन गया है. लेकिन कभी-कभी गलती से हम किसी महत्वपूर्ण मैसेज को ‘Delete for Me’ पर टैप कर के हटा देते हैं, और फिर सोचते हैं कि अब इसे कैसे रिकवर किया जाए. अगर आपने भी कभी ऐसा किया है, तो चिंता मत कीजिए. यहाँ हम बताएंगे कि ‘Delete for Me’ के बाद कैसे आप अपने मैसेज को रिकवर कर सकते हैं.

WhatsApp Tips 1

WhatsApp मैसेज रिकवर करने के तरीके

Chat Backup का उपयोग करें

WhatsApp अपने यूज़र्स को चैट बैकअप का ऑप्शन देता है. यह बैकअप गूगल ड्राइव या iCloud पर स्टोर किया जाता है. अगर आप अपने मैसेज को गलती से डिलीट कर चुके हैं, तो आप इस बैकअप का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए:

सबसे पहले, अपने WhatsApp की सेटिंग्स में जाएँ.

‘Chats’ पर क्लिक करें और फिर ‘Chat backup’ पर जाएँ.

यहाँ आपको बैकअप की लास्ट डेट और टाइम दिखेगा. अगर वह बैकअप डेट आपके मैसेज डिलीट करने से पहले का है, तो आप उस बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं.

WhatsApp Tips

ऐप रिइंस्टॉल करें

अगर आपने ‘Chat backup’ को ऑन रखा है, तो आप अपने WhatsApp को अनइंस्टॉल करके और फिर से इंस्टॉल करके मैसेज रिकवर कर सकते हैं. जैसे ही आप ऐप इंस्टॉल करेंगे, आपको बैकअप रिस्टोर करने का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपने डिलीट किए गए मैसेज वापस पा सकते हैं.

मित्र या समूह चैट से मदद लें

अगर आपने गलती से ‘Delete for Me’ पर क्लिक किया है, लेकिन मैसेज आपके किसी मित्र या समूह चैट में भी भेजा गया था, तो आप उनसे उस मैसेज की कॉपी माँग सकते हैं.

WhatsApp की नई फीचर्स

WhatsApp अब एक नया फीचर लाया है जो ‘Delete for Me’ के बाद भी मैसेज को वापस लाने का विकल्प देता है. जैसे ही आप ‘Delete for Me’ पर क्लिक करते हैं, एक छोटा सा पॉप-अप विंडो आता है जिसमें ‘Undo’ का बटन होता है. आपको तुरंत इस बटन पर क्लिक करना होता है ताकि आप अपने मैसेज को वापस ला सकें. यह फीचर केवल कुछ सेकंड के लिए उपलब्ध होता है, इसलिए आपको तुरंत प्रतिक्रिया देनी होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top