Mann Ki Baat
आपको बतादें, कि आज 25 अगस्त के दिन एक बार फिर से PM Modi ने देश की जनता को संबोधित किया है. जहां पर उन्होनें बहुत से मुद्दों को लेकर के बात की है. बतादें, कि आज Mann Ki Baat में उन्होनें देश के विकास को लेकर के बात की. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से भारत ने चंद्रयान के मिशन को कामयाब बनाया जो कि देश की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है जिसे देश कभी भी भूल नही सकता है. वहीं पर उन्होनें ये भी बताया है, कि अब स्पेस सेक्टर को बड़े दिग्गजों से भी जोड़ा जाएगा. चंद्रयान के बारें में बात करते हुए उन्होनें बताया है, कि पिछले वर्ष 23 अगस्त को जिस प्रकार से चंद्रयान ने एक सॉफ्ट लैंडिग की थी, उसे देश हमेशा याद रखेगा. वहीं पर अब हमारा देश काफी आगे बढ़ रहा है और विकास की और अग्रसर है.
नई तकनीके भारत देश के लिए फायदेमंद
पीएम मोदी ने अपने मन की बात शो के दौरान विसिकत भारत को लेकर के चर्चा करते हुए बताया है, कि कैसे 21वी सदी के दौरान ऐसी बहुत सी चीजें घटित हो रही है, जो कि हमारे देश को आगे ले कर जाने का कार्य कर रही है. जैसे कि अभी दो दिनों पहले पूरे भारत देश के अदंर नेशनल स्पेस डे को उत्साह पूर्वक मनाया गया. क्योंकि पिछले साल इस दिन चंद्रयान 3 ने चांद पर लैंडिग की थी. जो कि भारत देश की बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
15 अगस्त पर भारत का दिखा श्रेष्ठ रूप
शो दौरान उन्होनें इस बार के स्वतंत्रता दिवस के बारें में भी बातें की. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि 15 अगस्त के दिन एक बार फिर से भारत का श्रेष्ठ रूप निखर के सामने आया. जहां पर जम्मू कश्मीर से लेकर के अरूणाचल प्रदेश में तिरंगे की रैली निकाली गई और देश का एक बेहतरीन और श्रेष्ठ नजारा देखनें को मिला. इसके साथ ही में उन्होनें लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की जो अपील की थी. उसका भी एक सुंदर स्वरूप इस बार के 15 अगस्त पर देखनें को मिला. जहां पर लोगों ने तिरंगे के साथ में अपनी फोटो भी पोस्ट की. उन्हें हर घर तिरंगे की अच्छी प्रतिक्रिया देखनें को मिली.
एक बड़ी संख्या में राजनीति से जुड़ने को तैयार है युवा
आपको बतादें, कि एक इस बार 15 अगस्त के दिन जब पीएम मोदी ने लाल किले पर से एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने का आवाहन दिया. जहां पर बड़ी संख्या में युवा आगे आते दिख रहे है. उन्होनें बताया है, कि देश का युवा इस देश को बदलने के लिए राजनीति में आने को तैयार बैठा है. जिसमें कि उन्हें केवल एक सही मार्गदर्शन की तलाश है. जिससे कि वे राजनीति से जुड़ सके.