अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश:फ्लैट से चल रहा था ठगी का धंधा

Illegal Call Center

गुरुग्राम, सोहना

गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में स्थित फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के दो फ्लैटों में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. साइबर पुलिस ने छापेमारी कर इस कॉल सेंटर से चार महिलाओं समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपित देश के विभिन्न राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से ताल्लुक रखते हैं. इन लोगों पर आरोप है कि वे विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करते थे.

call 1

साइबर पुलिस की कार्रवाई

साइबर पुलिस द्वारा जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन इंडगेम’ के तहत इस फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-21 और 22 पर छापा मारा गया, जहां से 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपितों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. ये लोग गुजरात, बंगाल, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और नेपाल के निवासी हैं.

ठगी का तरीका

आरोपित वेंडरों के माध्यम से दूसरे देशों के नागरिकों के कंप्यूटर में पॉप-अप विज्ञापन भेजते थे, जिसमें एक टोल-फ्री नंबर दिया होता था. जब कोई नागरिक उस नंबर पर कॉल करता था, तो वीओआइपी ऐप के माध्यम से वह कॉल इस फर्जी कॉल सेंटर में आ जाती थी. यहां आरोपित खुद को किसी नामी कंपनी का टेक्नीशियन बताकर उनके कंप्यूटर में अल्ट्रा व्यूवर ऐप डाउनलोड करवा लेते थे और रिमोट एक्सेस हासिल कर लेते थे. इसके बाद हैकिंग की धमकी देकर और समस्या को दूर करने के नाम पर उनसे 100 से 500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड ले लिए जाते थे, जिन्हें बाद में क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया जाता था.

जब्त सामग्रियां


पुलिस ने इस छापेमारी में 16 लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन और 50,000 रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस की जांच में पता चला कि अहमदाबाद निवासी महेंद्र बजरंग सिंह इस फर्जी कॉल सेंटर का मुख्य संचालक था. उसने मई 2024 से इन दो फ्लैटों में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यह कॉल सेंटर शुरू किया था.

call 2

इस साल अब तक पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर

साइबर पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी में इस साल गुरुग्राम से अब तक नौ फर्जी कॉल सेंटर पकड़े जा चुके हैं. इनमें से प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:

  • 6 जुलाई 2024: सेक्टर 49, आईटी पार्क से फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया, जिसमें 15 लोग गिरफ्तार हुए.
  • 5 जुलाई 2024: सेक्टर 55 स्थित एक मकान से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
  • 21 जून 2024: उद्योग विहार फेस 5 से 14 आरोपितों को पकड़ा गया.
  • 20 जून 2024: सेक्टर 18 और पालम विहार में छापेमारी कर क्रमशः 11 और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
  • 27 अप्रैल 2024: सेक्टर 31 में तीन आरोपित पकड़े गए, जो लोगों को फोन कर धोखाधड़ी करते थे.

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटरों की बढ़ती संख्या से साइबर ठगी के मामलों में तेजी आई है, जिस पर साइबर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है. इस साल की गई कार्रवाई में 20 से अधिक कॉल सेंटर पकड़े जा चुके हैं, जिसमें कई बड़े गैंग का पर्दाफाश हुआ है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top