New Yamaha RX 100
अगर बात 90 की दशक वाली यामाहा की बाइक Yamaha RX 100 की करें तो, यह बाइक उस समय की सबसे पॉपुलर बाइक रह चुकी है. यह बाइक उस समय लोगों के दिलों में धड़क रखती थी. अगर आज के समय की बात करें तो 90 के दशक जैसा जलवा आज के समाय में Royal Enfield की बाइक्स बिखेर रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिर से यामाहा अपनी Yamaha RX 100 Bike को नए तरीके से लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है.
लोगों के दिलों में बसने और सबके होश उड़ाने के लिए यामाहा अपनी जल्दी लॉन्च करेगी न्यू लुक और न्यू टेक्नोलॉजी वाले सभी लग्जरियस फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ New Yamaha RX 100 बाइक. अबकी बार इसमें ऐसे ऐसे फंक्शन दिए जाने वाले हैं, जिस से रेट्रो लुक वाली एडवेंचर्स क्रूज़र बाइक के होश उड़ जाएंगे. तो आइए जानते है आखिर New Yamaha RX 100 कब तक लॉन्च होगी और इसमें आपको क्या क्या मिलने वाला है.
New Yamaha RX 100 Expected Engine
अगर इस न्यू आने वाली New Yamaha RX 100 Bike में मिलने वाले इंजन की जानकारी दें तो बता दें, इस बाइक में आपको लगभग 225cc का पॉवरफुल इंजन मिल सकता है, ऐसी संभावनाएं है. यह इंजन 40 ps और 45 nm टार्क जनरेट करने वाला है.
New Yamaha RX 100 Expected Features
सभी फीचर की अगर बात करें तो संभावना है कि अब इसमें आपको आजकल के जमाने और कंपीटीशन को देखते हुए नए नए टेक्नोलॉजी वाले सभी लग्जरियस फीचर मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, साइड स्टैंड, फॉग लाइट आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मिलेंगे.
Yamaha RX 100 Expected Launch Date & Price
कीमत की अगर बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत हो सकती है 90,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक. वहीं इसके लॉन्च डेट की बात करें तो अभी यामाहा की ओर से आधिकारिक घोषणा इसके लॉन्च डेट को लेकर नहीं की गई है. संभावना है कि इस न्यू यामाहा की बाइक को 2025 में लॉन्च कर दिया जायेगा. अभी ऑफिसियल रूप से इसकी कीमत भी नहीं बताई है बताई गई जानकारी संभावित जानकारी है. एक्चुअल जानकारी इसके लॉन्च डेट के बाद ही खुलकर सामने आएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शो रूम पर जाकर डिटेल्स प्राप्त कर सकते है.