आपने बहुत से बैंक ऐजंट को देखा होगा जो आपको क्रेडिट कार्ड बनवाने लिए काफी फोर्स करते होगें. अगर आपने भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवाया है तो आप इन गलतियों से सावधान रहें. क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जिससे काफी रिस्क जुड़े होते है.
क्रेडिट कार्ड के लिए आपको रोज कॉल और मेसेज आते होगें. दरअसल ये एक ऐसा प्रोडेक्ट है जिसको बेचने के लिए बैंक बहुत मेहनत करते है. आए दिन ये आपको कॉल और मेसेज कर क्रेडिट कार्ड के फायदो के बारे में बताते है. लेकिन ऐसा ये सिर्फ तब तक करते है जब तक ये आपका क्रेडिट कार्ड अप्लाई ना करवा दें. क्रडिट कार्ड बनते ही ये आपको इसके नियमों का काफी ख्याल रखना पड़ता हे ऐसे मेंइ अगर आप बैंक का बिल तय समय पर नही भरते है तो आपको फाइन भरना पड़ सकता है और नियमों का बार बार उल्लघंन करने पर आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल भी किया जा सकता है.
अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय से भरें
क्रेडिट कार्ड के लिए समय पर पेमेंट करना बहुत जरूरी होता है अगर आप ऐसा करने से चूक जाते है तो आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल किया जा सकता है. ऐसे में बैंक आपके बिल पर भारी जुर्माना और इंटरेस्ट रेट लगा सकता है. क्योंकि लेट पेमेंट के चलते बैंक के कैस फ्लो पर काफी असर पड़ता है और साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता हे.
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नही करते है तो बैंक आपके कार्ड को कैंसिल कर देता है. ऐसे में जरूरी है आप इसके इस्तेमाल को मेंटेन करें. कभी कबार जरूरत ना होने पर भी इसका इस्तेमाल करें. क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने की ऐवलेवल लीमीट 30 प्रतिशत होती है अगर आप इसका इस्तेमाल इससे ज्यादा करते है तो बैंक आपका क्रेडिट कार्ड कैंसिल कर देता है.